Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहासा पंचायत के पाटुंगा गांव में स्थित मोबाइल टावर को नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में आईईडी ब्लास्ट से एक जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा गया रांची

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस टीम अब तक नही पहुंची है. लेकिन जानकारी मिलने के बाद पुलिस जवान घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नक्सलियों ने मोबाईल टावर को की तरह से क्षतिग्रस्त किया है. नक्सलियों ने मोबाईल टावर को बम धमाके से विस्फोट कर उड़ाया है या आग के हवाले कर क्षतिग्रस्त किया है.

जिले में नक्सलियों के हार्डकोर और शीर्ष नेताओं के भ्रमणशील होने की जानकारी झारखंड पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से नक्सलियों के धड़ पकड़ और खात्मे के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में कई आईईडी विस्फोटक लगाए हैं. प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी है. इस आसूचना के सत्यापन करने के लिए 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07 एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि मोबाईल टावर को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिली है. पुलिस टीम फहतन स्थल के लिए रवाना हुई है. लेकिन जब तक पुलिस टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच जाती तब तक यह कहना जल्दबाजी होगी कि नक्सलियों ने मोबाइल टावर को विस्फोटक से उड़ाया है या आग लगाकर क्षतिग्रस्त किया है यह देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version