Jamshedpur :- आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में आदिवासी हो समाज महासभा के नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मुंदुइया एवं चुनाव पदाधिकारी घनश्याम गगराई की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

घनश्याम गगराई ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश बिरुवा को आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली एवं हो समाज के प्रति पद एवं जवाबदेही की शपथ दिलाई, फिर बारी बारी से उपाध्यक्ष बमिया बारी, महासचिव सोमा कोड़ा, एवं कोषाध्यक्ष चैतन्य कुँकल को शपथ दिलाई गई. उसके बाद पुरानी कमिटी ने नई कमिटी को प्रभार सौंपा.

प्रभार लेने के बाद पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव ने नई कमिटी के साथ हमेशा सहयोग करने की बात कही. जब भी केंद्रीय कमेटी को कोई सहयोग की ज़रूरत होगी, पुराने कमिटी के सदस्य हमेशा सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में आगे की रणनीति पर बात रखते हुए केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरुवा ने कहा कि महासभा को ज़िले के 1664 गाँव, 217 पंचायत, 18 प्रखंड सहित ज़िला कमिटी, अनुमंडल कमिटी और प्रदेश कमेटियों का गठन करके महासभा को हो समाज के लोगों के बीच ले जाने का काम करेगी. महासभा में अब तक लिये गए निर्णयों का दस्तावेज तैयार करके गाँव गाँव पहुँचाया जाएगा. ताकि गाँव में भी समाज की बात महासभा के साथ तालमेल में आ जाये। विस्तृत कार्य योजना केंद्रीय समिति बहुत जल्द समाज के सामने लाएगी. सभी आजीवन सदस्यों, सक्रिय सदस्यों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। हो’ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाजिक सुरक्षा देने के लिए महासभा गार्जियन की भूमिका में आयेगी. साथ ही हो’ समाज में शादी व्याह का रजिस्ट्रेशन आदिवासी हो समाज महासभा में हो सके, उसके लिए आवश्यक कदम केंद्रीय समिति की ओर से उठाया जाएगा. महासभा की केंद्रीय समिति का विस्तार 10 दिसंबर को किया जाएगा.

घनश्याम गागराई ने 1984-85 में महासभा को संगठित करने के प्रयासों को नई समिति के साथ साझा किया. समारोह में युवा महासभा और सेवानिवृत संगठन के काफी लोग भी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत संगठन के अध्यक्ष सोना राम पूर्ती ने किया. समारोह में ईपिल समड, सोना जेराई, चंद्रमोहन बिरुवा, अर्जुन मुंदुइया, यदुनाथ तियू, छोटेलाल तामसोय, जवाहरलाल बाँकिरा, बालंडिया के दियूरी सह मुंडा सामु लागूरी, शिव शंकर कलूण्डिया आदि उपस्थित थे.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version