कुमारडूंगी प्रखंड के बाईहातु पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति

Chaibasa : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा शिविर में पहुंचे लाभुकों का समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर करने का प्रयास करें। यह बातें कुमारदूंगी प्रखंड के बाईहातु पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा।

इसे भी पढ़ें :-

साहिबगंज : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तीसरे चरण का सीएम ने बरहेट से किया शुभारंभ

विधायक ने कहा कि सरकार का मकसद है कि शिविर में पहुंचने वाले आम जनता के समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जाए। अगर किसी कारण से तत्काल समस्या का हल नहीं निकलता है तो एक सप्ताह में संबंधित विभाग के पदाधिकारी लाभुकों के समस्या का हल निकाले। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचे इसका विशेष ख्याल रखा जाए। झारखंड की सरकार आम जनता को सुविधा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम लेकर आई है। इसलिए संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता पंचायत पंचायत में शिविर के बारे लोगों को जानकारी दें।

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में पहुंचकर इसका लाभ ले सके। विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार सभी तरह के योजना का लाभ आम जनता को दे रही है । खासकर इस बार अबुआ आवास योजना लेकर आई है। जिससे सभी लाभुकों को इसका लाभ मिल सके। जिस प्रकार पिछले साल सर्वजन पेंशन योजना के तहत हर जरूरतमंद लोगों तक पेंशन का लाभ पहुंचाया गया, इसी प्रकार इस बार भी अर्हता रखने वाले सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों का पक्का मकान बने यह सरकार का मकसद है। इसको पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। शिविर में पहुंचे लोगों को हर हाल में उनका लाभ प्रदान करें ।

यह पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें । इस मौके पर विधायक समेत अन्य अतिथियों ने लाभुकों को सरकार की दी जाने वाली लाभ प्रदान किया । इस दौरान जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछूआ , प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति वंदना, जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, उपेंद्र बागे, महेश दास, मुखिया संजू कोडंकेल समेत अन्य मौजूद थे।

http://साहिबगंज : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तीसरे चरण का सीएम ने बरहेट से किया शुभारंभ

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version