Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई के सदस्य जोटो साण्डी पुर्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं एरिया कमांडर जंगल का लाभ उठाकर भाग गया. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था.

इसे भी पढ़ें :-

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

जानकारी अनुसार बंदगांव के थाना प्रभारी राहुल कुमार मुर्मू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम ईटीश्रीजन में पीएलएफआई के एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लम्बु अपने दस्ते के सदस्यों के साथ घूमते देखा गया है. साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी उनके आदेश पर थाने में सनाह दर्ज किया.

उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद बंदगांव थाना अन्तर्गत ग्राम ईटीश्रीजन में छापेमारी की गयी. इसी क्रम में एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे छापेमारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया.
लेकिन अन्य लोग अंधेरा एवं जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम जोटो साण्डी पुर्ती, बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस,एक पीएलएफआई चंदा रसीद एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर विधिवत जब्त किया गया. जोटो साण्डी पुर्ती की निशानदेही पर ग्राम जिकिलता स्थित लोआबेड़ा जंगल से झाड़ियों में छिपा कर रखा गया एक मोटरसाइकिल, पत्तों के नीचे छिपाकर रखा गया एक दो नाली बंदूक एवं एक जिंदा कारतूस बरामद कर विधिवत जब्त किया गया. इस संबंध में जोटो साण्डी पुर्ती को गिरफ्तार कर बंदगाँव थाना कांड आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पश्चिम सिंहभुम चाईबासा जप्त सामानो का विवरणी :-
1.एक देशी पिस्तौल
2.एक दो नाली बंटक
3.दो चक्र जिंदा गोली

http://चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टोंटो थाना क्षेत्र से आईडी बम लगाने वाले पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version