Chaibasa :- गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि चाईबासा के तांबो चौक अवस्थित मोबाइल जंक्शन नामक दुकान से शटर काट कर मोबाइल चोरी किए जाने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी किए गए 105 मोबाइल में से मुफस्सिल पुलिस ने 97 मोबाइल बरामद करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

सदर एसडीपीओ दिलीप खालको ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि चाईबासा बड़ी बाजर निवासी मो. अरमान चाईबासा के माध्यम से सूचना मिली की ताम्बो चौक स्थित उनका मोबाईल जक्शन नामक दुकान का अज्ञात चोरों द्वारा शटर काटकर से करीब 105 मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया है. जिसकी कुल कीमत करीब 20 लाख रुपया है. उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज एवं तकनीकी सहायता से 24 घंटे के अन्दर उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित करते हुए चोरी किये गये कुल 97 मोबाईल को बरामद कर लिया गया. साथ ही उक्त घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार एवं दो नाबालिग बच्चों को निरुद्ध कर लिया गया. उक्त चारो के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है. कांड में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त की पहचान हो गई है जिसके विरुद्ध छापामारी जारी है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-

1. अभिजीत बुडिउली, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० जयपाल सिंह बुडिउली, ग्राम आसुरा नीचे टोला, थाना- झींकपानी, जिला- प० सिंहभूम चाईबासा वर्तमान हेस्साबासा थाना- मुफ्फसिल जिला प० सिंहभूम, चाईबासा

2. सिद्धार्थ सवैयां उर्फ सुखलाल सावैयां उम्र करीब 19 वर्ष पिता सतारी सावैया, ग्राम गितिलिपी टोला- सरजोगुडू, थाना- मुफ्फसिल, जिला- प० सिंहभूम चाईबासा

जप्त सामान:-

1. 97 अदद नया एवं पुराना मोबाईल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version