Chaibasa :-सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि एन. एच. विभाग द्वारा चक्रधरपुर चाईबासा भाया जैंतगढ़ राष्ट्रीय उच्च पद( एनएच – 75) मुख्य सड़क जो चक्रधरपुर से चाईबासा होते हुए हाटगम्हारिया तक निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण के नाम पर सरायकेला मोड, सुफलसाई, बड़ी बाजार, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, माहुलसाई तक सड़क चौड़ीकरण के लिए मकान एवं दुकानों में संबंधित विभाग द्वारा दाग लगाकर चिन्हित किया गया है। 

इसे भी पढ़े:-

चाईबासा : आचू गांव में मुस्लिम व्यक्ति को जमीन बेचने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सेल डीड रद्द कराने का लिया निर्णय

 

उक्त मार्गो में कई दशकों पूर्व से स्थानीय वासी अपनी दुकान एवं मकान में रहकर गुजर बसर कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्थाई रूप से पुराने मकान एवं दुकान को तोड़ना अमानवीय है।विभाग द्वारा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए जाने वाले सड़कों का किन मानको के तहत सर्वे किया यह समझ से परे है।किसी को कोई जानकारी नहीं है। किसी को भी भू अर्जन का नोटिस नहीं मिला है। एन एच विभाग को चाहिए कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। कुछ स्थानों में नाली छज्जे आदि में अतिक्रमण है तो उन्हें मुक्त करना चाहिए। लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर मकान व दुकानों को तोड़ने के मामले से लोग परेशान है। चाईबासा का बड़ी बाजार, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, महुलसाई एक व्यस्ततम मार्ग है। ऐसे में भारी वाहनों को उक्त मार्ग से आवागमन नहीं करने का दिया जाना चाहिए। उक्त मार्ग में कई स्कूल -कॉलेज है। कई बैंक एवं पोस्ट ऑफिस का प्रधान कार्यालय है।हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है। उक्त व्यस्ततम मार्ग में भारी वाहनों के चलने से धूल उड़ेंगे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेगी। नगर परिषद से कई घर मकान नक्शा पारित कर उक्त मार्ग में बनाए गए हैं। राजाराम गुप्ता ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसका विरोध किया जाएगा। वही श्री गुप्ता ने मामले की जानकारी चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा को दी है।

http://चाईबासा : आचू गांव में मुस्लिम व्यक्ति को जमीन बेचने का ग्रामीणों ने किया विरोध, सेल डीड रद्द कराने का लिया निर्णय

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version