Jagnnathpur:- बालिका शिक्षा के निमित दीपावली के शुभ अवसर पर शनिवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में कक्षा छ: से दस तक के बहनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बालिका व्यक्तित्व विकास प्रमुख शारदा कुमारी ने बताया कि बालिकाओं के विकास के लिए विद्यालय में बहुत सारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें विद्यालय के बहनों का हस्तकला, मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. यह अनुभव आगे जाकर उनकी जीविका उपार्जन में मदद मिलती है. सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए रंगोली का निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी एवं आचार्य की टीम ने किया. जिसमें कक्षा छ:, सप्तम एवं अष्ठम से प्रथम स्थान आस्था कुमारी द्वितीय स्थान पार्वती हेस्सा तृतीय स्थान एनी लागुरी ने लिया. वहीं कक्षा नवम और दशम में प्रथम स्थान रेशमी गोप द्वितीय स्थान मनीषा तिरिया तृतीय स्थान सिन्हा कुमारी ने अपने नाम किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने कहा कि सभी बहनों ने बहुत ही सुन्दर रंगोली बनाई इसमें से प्रथम, द्वितीय चुनना बहुत ही कठिन था.
मौके पर विद्यालय के आचार्य सुबोध कुमार गुप्ता, विटेश यादव, राजकिशोर महतो, तुलसी, सुखदेव पाल, मंजू सिंह, शीला, कांतिलता, मोनी नाग, चंद्रावती कुमारी, होलिका नायक, सुपार्वती सिंकू , डेजी सिंकु आदि उपस्थित रहे.