सरायकेला: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शनिवार को जिला मुख्यालय सरायकेला में लगभग 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 100 करोड़ से अधिक राशि की मरीन ड्राइव शामिल होगी मरीन ड्राइव नदी की सतह से 12 फीट ऊंचाई पर रहेगी। 2 किलोमीटर की मेरीनड्राइव में मंदिर एवं पार्क भी शामिल है।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Cm Return: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एक दिन प्रवास के बाद लौटे लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

 

विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ,झामुमों के नगर अध्यक्ष सूर्यराज सिंहदेव एवं झामुमो के नगर सचिव राजेंद्र महंती ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 200 करोड़ की सौगात सरायकेला के लोगों को दी जा रही है। इसमें कई योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पुराने टाउन हॉल को 7 करोड़ की लागत से रिनोवेशन कार्य किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा 12 करोड़ की राशि से वाटर रिजर्व का शिलान्यास होगा 4 करोड़ की लागत से बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री सरायकेला पहुंचेंगे और टाउन हॉल में कई योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे.

http://Saraikela Cm Return: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एक दिन प्रवास के बाद लौटे लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version