Adityapur:सरायकेला-खरसावाँ जिला में राजद की समानांतर जिला कमिटी द्वारा घोषित कर दी गई है. समानांतर जिला अध्यक्ष सकला मार्डी ने प्रेसवार्ता के बाद नई कमेटी की घोषणा की।

समानांतर जिलाध्यक्ष सकला मार्डी द्वारा घोषित जिला कमिटी में गोपाल गोप को प्रधान महासचिव, एस डी प्रसाद, शिवनाथ यादव, लक्ष्मी केराई, मो0 खालिद व सुरेश कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष,, मादो मुर्मू, इन्दर सिंह, कृष्णा मार्डी, रामानन्द महतो, विमल दास व श्यामसुन्दर मालाकार को महासचिव तथा राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष व श्यामसुन्दर साह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, रामेश्वर सिंह यादव संगठन सचिव और मो रुबानी, अंजू सोरेन, राजेश वर्मा, कृष्णा महतो, मो0 मेराजुल, खुदीराम महतो सचिव बनाए गए हैं. प्रेस वार्ता में जिला कमिटी की घोषणा करते हुए समानांतर जिलाध्यक्ष सकला मार्डी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जर्नादन यादव, बीरेन्द्र यादव, राजेश यादव तथा श्रीराम यादव मूल रुप से व्यवसायी हैं तथा स्वयं को राजद के प्रदेश अध्यक्ष का रिश्तेदार बताकर पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओं और जनाधार वाले नेताओं के प्रति साजिश कर रहे हैं. सकला मार्डी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व घोषित आंदोलन जारी रहेगा, जब तक कि वे इन्हें प्रदेश अध्यक्ष घोषित नहीं करते।
ये रहे मौजूद:-
मौके पर विनय कुमार पासवान, रंजीत जेना, बिट्टू गोप, पहचान पिंगुआ, राजेश माँझी, मुन्ना यादव, राज मुदी, अर्जुन हाँसदा, अभय मिश्रा, विवेक यादव, पीताँबर पूर्ति आदि उपस्थित थे.