सरायकेला खरसावां: जिले में लंबे समय से चालान वाले बालू के नाम पर खेल चल रहा है ,खासकर तिरूलडीह थाना क्षेत्र से रोजाना दर्जनों बालू लदे हाइवा चालान के साथ निकल रहे हैं ,लेकिन चालान पर अंकित स्थान के बजाय उन्हें अन्य डंप किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े:-

Saraikela-DOBO-illegal sand mining:डोबो गौरी घाट पर DMO की कार्यवाही को खनन माफियाओं ने दिखाया ठेंगा, रेड के 24 घंटे के भीतर फिर शुरू किया अवैध बालू खनन

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना 20 से 25 की संख्या में तिरूलडीह से हाइवा लदे बालू आदित्यपुर गम्हरिया समेत जमशेदपुर के लिए निकल रहे हैं, इन चालान में निर्धारित स्थल और समय अंकित होता है, लेकिन उस स्थान पर ना जाकर बालू किसी दूसरे स्थान पर डंप किया जा रहा है.ऐसा ही मामला गुरुवार दोपहर को भी देखने को मिला.कांड्रा पुलिस ने गुरुवार दोपहर बालू लदे हाईवे (संख्या JH01EC 9913) को चेकिंग के लिए रोका जहां वाहन चालक द्वारा पुलिस को चालान प्रस्तुत किया गया,

उक्त चालान में बालू डीलर का नाम शिलाजीत महतो सपारूम प्लॉट नंबर 312, 317, 322, 323, एवं 330 अंकित है, उक्त चलन में खरीदार का नाम श्री हाउसिंग डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सोनारी जमशेदपुर अंकित है, लेकिन बालू लदा हाईवा कांड्रा टोल से होकर सोनारी जाने के बजाय गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में जा घुसा जहां बालू डंप किया गया है, बताया जाता है कि रोजाना इसी प्रकार चालान के नाम पर बालू का खेल हो रहा है, जबकि कई बार एक ही चलन पर कई अलग-अलग जगह पर बालू स्टॉक किया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन फिलहाल उनसे बातचीत नहीं हो सकी है, आगे खनन पदाधिकारी से इस मुद्दे पर बात कर आगे की वस्तु स्थिति स्पष्ट की जाएगी

http://Saraikela-DOBO-illegal sand mining:डोबो गौरी घाट पर DMO की कार्यवाही को खनन माफियाओं ने दिखाया ठेंगा, रेड के 24 घंटे के भीतर फिर शुरू किया अवैध बालू खनन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version