Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ प्रखण्ड के गजपुर निवासी सशस्त्र सीमा बल के जवान राजीव महतो की छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स अस्पताल में ईलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी। वे छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला केवटी में सशस्त्र सीमा बल के 33वीं बटालियन में पदस्थापित थे। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे और छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स हॉस्पिटल में उनका ईलाज चल रहा था, जहाँ रविवार को उनकी मौत हो गयी। 

राजकीय सम्मान के साथ बिहार सरकार के पूर्व कल्याण मंत्री दिवंगत गोवर्धन नायक का किया गया अंतिम संस्कार

मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव गजपुर पहुँचा। इस दौरान गोईलकेरा से गजपुर गाँव तक सैकड़ों की संख्या में युवा और अन्य लोग बाईक रैली के साथ उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जवान का पार्थिव शरीर गाँव पहुँचने पर माहौल काफी गमगीन हो गया। मौके पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपने साथी जवान को अंतिम सलामी दी।

 परिजनों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी मौके पर मृतक जवान को श्रद्धांजलि दिया। राजीव महतो के परिवार में उसकी पत्नी, माता, पिता और तीन महीने का पुत्र है। राजीव के एक बड़े भाई मनोज महतो भी सीमा सुरक्षा बल में पदस्थापित हैं।

श्रद्धांजलि देते परिजन

राजीव की असमय मौत से उसके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राजीव महतो देश सेवा में अपनी बेहतर सेवा के लिये पुलिस आंतरिक सेवा सुरक्षा पदक से भी सम्मानित हुआ था।

http://अंधविश्वास : तालाब में डूबने से हुई मौत गांव वालों ने कहा-तालाब में भूत ने डूबा कर मर डाला, गांव में नही करने देंगे अंतिम संस्कार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version