Dhanbad : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड जीटी रोड पर एक बार फिर से रफ्तार का कर देखने को मिला है. जहां पर दो ट्रको के बीच भीषण टक्कर हो गई और इस टक्कर की चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गया है.
इसे भी पढ़ें :- किरीबुरू सेल खदान में 100 टन का हॉल पैक डंफर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर बाल बाल बचा
मोटरसाइकिल पर कितने लोग सवार थे. इसकी जानकारी अभी फिलहाल नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे और तीनों दबे हुए हैं. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :- http://धनबाद : तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर विज्ञापन वाली खम्भे से टकराकर हुई चकनाचूर, घायल SNMMCH में