विधायक निरल पूर्ति ने किया चाईबासा–भरभरिया सड़क का शिलान्यास

Chaibasa : चाईबासा-भरभरिया सड़क मरम्मती हो जाने से मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड के जनता को जिला मुख्यालय आने-जाने में आसानी होगी. यह बातें भरभरिया में आयोजित चाईबासा भरभरिया पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कही.

विधायक निरल ने कहा कि जिला मुख्यालय से मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड का यह एकमात्र सड़क है. जिसमें मात्र 34 किलोमीटर मरम्मती की जरूरत है. इसको लेकर विभागीय मंत्री से वार्ता किए थे. जरुरत को देखते हुए मरम्मती की मांग की गई थी. इन सड़क के बन जाने से मझगांव विधानसभा के मझगांव, कुमारदुंगी, मंझारी और तांतनगर प्रखंड यानी मझगांव विधानसभा के जनता को काफी आसानी होगी. साथ ही चाईबासा से उड़ीसा जोड़ने वाले सड़क में भी आने जाने की सुविधा बढ़ेगी. जिस क्षेत्र में सड़क बेहतर होता है, यातायात की सुविधा बेहतर होती है उसे क्षेत्र का विकास बहुत तेजी के साथ होता है. वर्तमान समय जिला और प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले लगभग सभी सड़कों का निर्माण व मरम्मती कार्य किया जा रहा है. इससे आम जनता को यातायात में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा सिंहपोखरिया-बालंडिया -कुमारडूंगी सड़क मरम्मती का कार्य भी जल्द शुरू होगा. इससे जिला मुख्यालय से मझगांव विधानसभा किसी भी क्षेत्र से आए आपको यातायात की सुविधा बेहतर मिलेगी.

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे राज्य का विकास काफी तेजी के साथ कर रहे हैं. जिससे आम जनता को योजना का लाभ समय के साथ मिल सके. सड़क, पुल, पुलिया समेत सभी विकास के कार्य किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जनता का विश्वास नहीं जीत कर सीबीआई ईडी के सहारे राज्य को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. उसके इस खेल को जनता भी खुली आंखों से देख रही है. उनका खामियांजा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासी वनाधिकार को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जिससे वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आबुआ वीर योजना के तहत वन अधिकार पट्टा का लाभ दिया जा रहा. इससे वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी भाइयों को उनका हक पूरा मिलेगा. यह विश्वास एक आदिवासी का बेटा ही पैदा कर सकता है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ पश्चिम सिंहभूम ही नहीं कोल्हान और झारखंड से पूरी तरह सफाया करने का मन जनता बन चुकी है.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी, लाल रावत जिला परिषद सदस्य जवाहर बोईपाई, मुखिया सनातन बिरुआ, मंगल सिंह बिरुआ, हरिण तमसोय, श्रीराम सोरेन, भुवनेश्वर बिरुआ, श्रीकांत बारीक, दीप नारायण कुंकल, नटवरलाल बिरुआ, दीपक बिरुआ, विजय बिरुआ, श्याम बिरुआ, अनिल बिरुआ, कानूराम टुडू, वीर सिंह, संजय हांसदा, सोनाराम कुंकल, अनिल बिरुआ, मुकेश बिरुआ, शैलेंद्र पूर्ति दशरथ समेत अन्य मौजूद थे.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version