Chaibasa :- प्रस्तावित ईचा डैम निर्माण का विरोध का उलगुलान अब धीरे धीरे सुलगता जा रहा है. सोमवार को डूब क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मौदी गांव में बैठक आहूत की गई. ग्रामीणों के आग्रह पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में डूब क्षेत्र के लगभग 12 गांव से प्रतिनिधि ग्रामीण शामिल होकर एकमत में डैम निर्माण का विरोध किया.

बैठक में कहा गया कि डैम निर्माण से ग्रामीण बेघर होंगे, उनकी जमीन, खेत, देशावली आदि सभी बर्बाद हो जाएगा. ऐसी योजना का क्या मतलब जिससे मानव जीवन तबाह हो जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अक्टूबर को पुनः बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा वे शुरू से ही इस विनाशकारी परियोजना का विरोध करते आए हैं. इस परियोजना से आदिवासी समेत डूब क्षेत्र में पड़ने वाले 124 गांवो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। इस लड़ाई में सदैव ग्रामीणों के साथ हैं। जरुरत पड़ेगी तो जोरदार आंदोलन भी किया जाएगा.

बैठक को मानकी शिवचरण पाड़ेया, मुंडा बिंदराय देवगम, मुंडा कबीर बानरा, बबलू गोप, शिवशंकर पाड़ेया, शिवशंकर बानरा आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में मौदी, कुरसी, जयपुर, बांदोडीह, खीरी, बालीडीह, बरकुंडिया समेत राजनगर प्रखंड के भी तीन गांव के लोग उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version