Kumardungi:- झारखंड में धर्मान्तरण की घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही है, इसे रोकने के लिए कई संगठन क्षेत्र में काम भी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी धर्म परिवर्तन की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कुमारडुंगी प्रखंड के खड़बंध गांव का है. खड़बंध गांव के लालगढ़ क्षेत्र में वर्तमान 15 परिवार ईसाई धर्म में धर्मान्तरण हो गए हैं.

 

 

 

गांव में तेजी से धर्म परिवर्तन की घटनाओं को बढ़ता देखा गया. इसको रोकने के लिए रविवार के दिन खड़बंध गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय मुंडा श्याम पिंगुवा एवं मानकी कृष्णा पिंगुवा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में गाँव के लोगों ने धर्म परिवर्तन ना कर अपना सरना धर्म पर ही रहने की सहमति बनाई है. इसके साथ ही अनुपस्थित लोगों को ग्राम सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन ना करने की अपील की गई.

जानकारी हो कि वर्तमान खड़बंध गांव के लालगढ़ क्षेत्र में 15 परिवार ईसाई धर्म मेें धर्मान्तरण हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया की सबसे पहले गांव के लालगढ़ क्षेत्र में दो परिवार ने इसाई धर्म में धर्मान्तरण किए. उसके बाद उन्होंने धीरे धीरे आसपास के 13 परिवार को लालच देकर अपनी चपेट में ले लिया है. इसी के साथ वर्तमान खड़बंध गांव में कुल 15 परिवार ईसाई धर्म में चले गए हैं. इस तरह से गांव में तेजी से धर्मांतरण का कार्य चल रहा है. इसको मद्देनजर ग्रामीणों ने रविवार की सभा में धर्मांतरण के मामलों को रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. ग्रामीणों ने वर्तमान में धर्मांतरण के परिवार को पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म में जाने वाले इन 15 परिवार के किसी भी सुख या दुख कार्य में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही इन लोगों के साथ किसी तरह का बातचीत नहीं करने का भी निर्णय लिया है. ईसाई धर्म में परिवर्तित लोगों को पूजा स्थलो में जाने से रोक लगा दी गई है. वन हमारे समाज के लिए एक पूजा स्थल है. इसलिए धर्म परिवर्तित हुए लोगों को जंगलों से पत्ता, दातुन या लकड़ी लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही लोगों की भीड़ जमने वाले स्थान पर उन्हें शामिल करने से मना किया गया है. धर्म परिवर्तन हुए लोगों के परिजनों को श्मशान घाट में भी जगह नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा किसी प्रकार के दस्तावेज में आदिवासी होने का दावा करने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि रविवार को आयोजित बैठक में ईसाई धर्म में धर्मांतरण करने वालों के परिजन उपस्थित नहीं थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version