Saraikela:सरायकेला-राजनगर थाना अंतर्गत तुमूंग पंचायत के बेलटांड गांव में पलटन हेंब्रम नामक 18 वर्षीय युवक ने घर के बाहर जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।


घटना बीती रात की है। घटना की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को हुई। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय राजनगर थाना को उसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जामुन के पेड़ पर लटके हुए पलटन हेंब्रम के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने गले में हमेशा एक गमछा लपेट रहता था और घटना के दौरान वह गमछा एवं अपने कपड़े के बेल्ट दोनों को जोड़कर फंदा बनाया और जामुन के पेड़ पर बांध कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के मामा ने बताया कि पलटन बेहद ही मिलनसार युवक था सब के साथ मिलजुल कर करता था तथा सभी कार्यों में सहयोग करता था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।