Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में नक्सलियों की खोज में निकले सीआरपीएफ के पांच जवान आईईडी बम बलास्ट होने के कारण घायल हो गए हैं. सभी घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के बिहार जंगल में नक्सलियों का बड़ा दस्ता घुम रहा है. इसी सूचना पर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में 5 जवान घायल हो गए हैं. जिसमे से 3 कोबरा के जवान शामिल हैं.
इस ऑपरेशन में कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर शामिल थे. नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में निकले हुए थे. टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरु में हुआ है. घायल सभी सीआरपीएफ के जवान हैं. पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिलते ही सूचना चॉपर भेजकर सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. एसपी आशुतोष शेखर को फोन करने पर उन्होंने फोन नही उठाया. अभी इसकी पुष्टि नही है.
घायल लोगों के नाम :-
1. Alok Das
2. CT Ajay Linda
3. Ct Sharukh Khan
4. Ct Bharat Singh Rai
5. HC Mukesh kr Singh
6. HC Alok Das (BDDS)