Chaibasa :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
इस दौरान गठित कुल 12 बैंचों में मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 5831 वादों का सफल निष्पादन किया गया. 2,31,71,508.00 (दो करोड़ इकतीस लाख इकहत्तर हजार पांच सौ आठ /– रुपए) की राशि का समायोजन भी हुआ. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विभिन्न प्रकार के वादों को सुलझाने का एक सक्षम और सुलभ मध्यम है. जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं लोक अदालत के माध्यम से मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों योगेश्वर मणि, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, ओम प्रकाश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, एस बी ओझा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, कल्पना हजारिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, शंकर महाराज, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, विनोद कुमार, अपर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी, राजश्री अपर्णा कुजुर, न्यायिक दंडाधिकारी सीनियर डिवीजन, मिलन कुमार अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट, अमिकर परवार रेलवे दंडाधिकारी, तौसीफ मिराज अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर, ऋषि कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, विजय कुमार शर्मा, अध्यक्ष उपभोक्ता मामले के द्वारा मामलों का निष्पादन किया गया.
उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने दी.