Dhanbad, (DN PANDEY) :- लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के दौर में ठगों की पौ बारह है बेरोजगारों को ठगने के लिए नित्य नए तरीके निकाले जा रहे हैं और उसके शिकार बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियां हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- धनबाद : तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर विज्ञापन वाली खम्भे से टकराकर हुई चकनाचूर, घायल SNMMCH में

ताजा मामला धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के चक्कर में यूपी से आए 7 युवक ठगी के शिकार बने अब अपना पैसा वापस मांगने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचे हैं. जहां पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात का कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतरा रही है.

ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि सभी युवक यूपी के अलग-अलग जिलों से हैं. इन्हें फोन के माध्यम से 15 से 18000 रुपये प्रति माह के जॉब का लालच दिया गया. जब धनबाद पहुंचे तो नेटवर्क मार्केटिंग के चक्कर में फंस गयें. महज एक वक्त का खाना देकर दिन भर काम करवाया जाता था. जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय गोविंदपुर थाने में की तो दो युवकों का पैसा वापस किया गया. जबकि अन्य युवकों का पैसा जो लगभग 124000 रुपये हैं, वो अभी भी संचालकों ने नहीं दिया है और संस्थान बंद कर फरार हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें :- http://महंगाई की मार के बीच गरीबों का सहारा बन रही मुख्यमंत्री दाल-भात योजना

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version