Chaibasa : नगर कांग्रेस कमिटी चाईबासा के तत्वधान में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम नगर परिषद चाईबासा कार्यालय के समीप नगर परिषद में विभिन्न स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कार्य संस्कृति के विरोध में किया गया.
ज्ञातव्य हो कि चाईबासा शहर मे नगर परिषद का ऐतिहासिक और स्वर्णिम इतिहास रहा है. परंतु वर्तमान में नगर परिषद के द्वारा चलाए गए योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण एवं जेम पोर्टल के द्वारा खरीदारी में अनियमितता और त्रुटिपूर्ण कार्यशैली के कारण चाईबासा शहर के नागरिकों को भी शर्मसार होना पड़ रहा है. इन सभी मामले जिसमें जनता के टैक्स के पैसा एवं सरकार के पैसों का नगर परिषद द्वारा बंदरबांट एवं फिजूलखर्ची को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया. विभिन्न वक्ताओं ने अपने और से नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं और नगर को साफ सुथरा रखने के साथ ही नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को विराम लगाएं. अन्यथा नगर परिषद के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाकर भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों का नाम उजागर कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार रांची के नाम सौंपी गई. आवेदन की प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा को सौंपा गया. उक्त आवेदन में मुख्य था चार मांगे की गई.
(1)प्रधानमंत्री आवास योजना में बरती गई अनियमितता की जांच करा कर समुचित कार्रवाई की जाए
(2) व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना में फर्जी लाभुकों के माध्यम से निकासी की गई है, इसकी जांच भी प्रार्थनीय है
(3) पिछले वित्तीय वर्ष से लेकर अब तक टेबल टेंडर के द्वारा निष्पादित निविदा की जांच कराई जाए
(4) जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किए गए सामग्रियों को बाजार मूल्य से ज्यादा पर की गई.
खरीदारी की जांच की जाए, धरना प्रदर्शन को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा, जिला बिस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, एसएसी सेल कोल्हान प्रभारी राज कुमार रजक, आरजीपीआरएस प्रदेश उपाध्यक्ष सुनित शर्मा, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रितम बांकिरा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अनिता सुम्बरुई, प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुभाष राम तुरी, शकीला बानो, ओबीसी प्रकोष्ठ वरीय उपाध्यक्ष रंजीत यादव, गुरुचरण सोनकर ने संबोधित किया. धरना प्रदर्शन का संचालन वरीय कांग्रेसी राजेन्द्र कच्छप ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लियोनार्ड बोदरा ने दिया.
मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान, चंद्रावती हेस्सा, प्रताप सिंह सवैयां, रश्मि ब्यूटी बानरा, राकेश कुमार सिंह, रजिया खातून, दीपक सोनकर, रवि कच्छप, विक्की यादव, राजू कारवा, बाली सोय, नारायण निषाद, करण कारवा, ललित कुमार कर्ण, चंदन कुमार लोहार, राजू मिस्त्री, सुशील कुमार दास, बापू किशोर लागुरी आदि उपस्थित थे.