Chaibasa :- ग्रामीण क्षेत्रों में बिना बिजली जलाए फर्जी तरीके से बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल आने के विरोध और जल मीनार योजना में डीएमएफटी फंड की लूट को रोकने सहित चापाकल मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण जिला परिषद सदस्य मजदूर कामगार यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिलन मुंडा के नेतृत्व में एकजुट होकर चाईबासा शहर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर जिला परिषद के अध्यक्ष के समक्ष अपनी मांगे रखी.
ग्रामीणों का कहना है कि जब बिजली जलाई ही नहीं तो फिर फर्जी तरीके से मोटी मोटी राशि की बिजली बिल कैसे आ रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भी काफी दिक्कत है. चापाकल की मरम्मत ही नहीं हो रही है. डीएमएफटी फंड से जल मीनार का निर्माण तो कराया जा रहा है. मगर उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इन्हीं सभी मांगों को लेकर जॉन मिलन मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीण गोल बंद हो रहे हैं और उन्होंने जिला परिषद की अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखने के लिए रैली निकालकर उनके आवास पहुंचे हैं. ग्रामीणों की एक सुर में मांग कर रहे है कि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो, बिजली अगर जलाई होती तो बिल भी देते. मगर जब बिजली जली ही नहीं है तो फिर बिल कैसे भेजा जा रहा है. ग्रामीणों पर यह दोहरी मार दी जा रही है. फिलहाल हमारी मांग है कि बिजली के बिल माफ किया जाए.