Chaibasa :- आदिवासी सेवा निवृत्त संगठन की मंगलवार को टाटा कॉलेज के पास स्थित राजू होटल परिसर में एक बैठक सुखलाल पुरती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टाटा कॉलेज की शैक्षणिक अव्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया गया। इस दौरान कहा गया कि स्वर्गीय पूर्णचंद्र बिरुवा के पहल पर कोल्हान के गरीब छात्र -छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना हुई थी। लेकिन दिनों दिन शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है।
कोल्हान यूनिवर्सिटी की स्थापना के बावजूद शैक्षणिक स्तर नहीं सुधरना कोल्हान के विद्यार्थियों के लिए दुर्भाग्य की बात है। यहां न उचित शौचालय और न पानी की सही व्यवस्था है न कि परिसर की साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।इन सारी समस्याओं को लेकर संगठन कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। बैठक में चंद्रमोहन बिरुवा, डॉ. शिव शंकर बिरुवा, शैलेंद्र हेम्ब्रम, तुरी सुंडी, रामेश्वर सावैयां, कप्तान बिरुवा आदि उपस्थित थे।