Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला के टेबो थाना के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हलमद गांव में पुलिस की मुखबीरी करने के आरोप में माओवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे हलमद गांव निवासी बुधनाथ हेस्सा पूर्ति की घर के पास ही माओवादी के एरिया कमांडर सालुका कायम अपने दस्ते के साथ पहुंचकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक एरिया कमांडर सालुका कायम सुबह जब हलमद गांव पहुंचा तो उस समय बुधनाथ अपने घर के पास ही ट्रैक्टर चला रहा था. वह नक्सलियों को देखकर जान बचाने के लिए भागने लगा. नक्सलियों ने दौड़ाकर उसका पीछा किया और उसके घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी. उसके सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों की माने तो बुधनाथ हेस्सा पूर्ति पहले चक्रधरपुर में रहता था. नक्सली उसकी पहले से खोजबीन कर रहे थे. इन दिनों क्षेत्र में नक्सली गतिविधि कम होने के कारण वह गांव में आकर रह रहा था. इसकी भनक नक्सलियों को लग गई और वह मारा गया. शव अभी तक घटनास्थल पर ही पड़ी है. ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है. पुलिस शाम तक घटनास्थल के पास नहीं पहुंची थी. टेबो से 22 किलोमीटर दूर एवं घने जंगल एवं पहाडों के बीच गांव रहने के कारण नक्सलियों का यह क्षेत्र गढ़ माना जाता है. इस कारण पुलिस भी पूर्ण सुरक्षा के साथ इस क्षेत्र का दौरा करती है.