Chaibasa :- हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है जो देश की सबसे बड़ी पार्टी है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कही. वे भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रवास योजना के तहत सिंहभूम लोकसभा के एक बैठक पार्टी जिला कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

 

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री रावसाहब दानवे पाटिल ने कहा कि हमारी पार्टी सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओ वाली पार्टी है. फिर से इस लोकसभा को जितना है तो बुथ को मजबूत करना होगा और समय समय पर समीक्षा करते रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है जो इस पार्टी में ही संभव है, एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना, जिसका बाकी पार्टियों के पेट में दर्द है. इस देश का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है.

 

लोकसभा प्रवास योजना के प्रदेश संयोजक सरोज सिंह ने सभी का परिचय लिया एवं सभी को कार्ययोजना के बारे में समझाया.
इस कार्यक्रम का शुभारंभ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्र पर माल्यापर्ण के एवं वंदेमातरम का सामूहिक गान के साथ किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह, संजय पांडे, जे.बी. तुबिद, जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, विजय महतो, पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई, पुतकर हेंब्रम, गुरुचरण नायक, शशि भूषण सामद, जि.सदस्य लाल मुनी पूर्ति, लालमणि पूर्ति, सुशीला पूर्ति, लंकेश्वर तमसोय, मनीष राम, दिनेश चंद्र नंदी प्रताप कटियार, पंकज कुमार, हरेकृष्णा प्रधान, रवि विश्वकर्मा ,भूषण पाट पिंगुआ, विप्लव सिंह, हेमंत केसरी, दिनेश यादव, खेमकरण सवैया, गीता बालमूचू, अशोक सारंगी, रमेश हांसदा, चंद्रमोहन तिउ, केदार नायक, सीधेश्वर बानरा, मंगल गिलुवा, मालती गिलुआ, संजय अखाड़ा, जय किशन बिरुली, सुशीला टोप्पो, विपिन पूर्ति ,जीतू गुप्ता, रानी बानदिया, संगीता नायक, पुतुल पूर्ति, अनिल बिरूली, राकेश सिंह, धीरज सिंह, हर्ष रवानी, चंदन झा, मणिकांत, अक्षय खत्री एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version