Chaibasa:-  तांतनगर में कोरोनावायरस फिर से दस्तक दे दिया है। तांतनगर कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन ले रही एक सौ छात्राओं की कोरोना की जांच की गई. जांच के दौरान कस्तूरबा स्कूल की एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है. उसकी हालत सामान्य है. लेकिन संक्रमित पाए जाने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. हालांकि छात्रा की लक्षण को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उसे घर वापस भेज दिया गया है.

दुर्भाग्य की बात है कि स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा विभाग को इसकी सूचना तक नहीं दी. पत्रकारों ने जब इसकी जानकारी बीपीओ कालीप्रसाद गुप्ता से लेने का प्रयास किया तो वह सकते में आ गए. कहने लगे कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने तुरंत विद्यालय प्रबंधन से फोन कर इसकी जानकारी ली. साथ ही सभी को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में करीब 400 छात्राएं अध्ययनरत है. ऐसे में छात्रा के संक्रमित होने से विभाग, स्कूल और अभिभावक सकते में हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मीनू कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल इसकी रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता व सतर्कता बरतने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. इस उपलक्ष्य पर 75 दिनों तक केन्द्र में सभी उम्र के लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज दिया जा रहा है. लोगों से अपील की है कि केन्द्र में आकर बूस्टर डोज जरूर लगवा लें.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version