– सुजूकी मोटर, नोविना डाई वर्कस तथा आरकेएफएल ने चलाया कैंपस ड्राईव।
– 3.24 लाख के पैकेज पर 45 छात्रों को सुजूकी मोटर ने किया लाॅक
Gamharia: इंडो डैनिश टूल रूम जमशेदपुर में चल रहे दो दिवसीय कैंपस ड्राईव में गुजरात की सुजूकी मोटर ने आईडीटीआर जमशेदपुर एवं टीआरटीसी पटना के चार वर्षीय डिप्लोमा टूल एंड डाई मेकिंग एवं तीन वर्षीय डिप्लोमा इन मेकाट्रोनिक्स के 45 छात्रों को 3.24 लाख के पैकेज पर लाॅक किया।
इतना ही नहीं पूणे की नोविना डाई वर्कस 3.36 लाख के पैकेज पर डिप्लोमा के 2 छात्रों का चयन किया। इधर रामा कृष्णा फोर्जिंग्स कोलाविरा में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के 38 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इस संदर्भ में आईडीटीआर जमशेदपुर के महाप्रबंधक आनंद दयाल ने बताया कि आईडीटीआर की बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था एवं बच्चों के उमदा प्रदर्शन को देखते हुए देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां कैंपस के लिए आती है तथा अच्छे पैकेज पर बच्चों का चयन करती है। इसके पहले भी मारूति सुजूकी,टाटा एडवांस सिस्टम,टीआरएल क्रोसाकी जैसी बड़ी कंपनियों का कैंप्स ड्राईव हो चूका है। अभी कई नामी गिरामी कंपनिया कैंप्स ड्राईव के लिए पाईप लाईन में है।
http://Adityapur IDTR Placement :आईडीटीआर कैंपस ड्राईव में कुल 85 छात्र-छात्राओं का चयन