Adityapur:ब्राउन शुगर अवैध खरीद- बिक्री मुहिम के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती रेलवे पटरी के पास ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करते दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती रेलवे पटरी के पास दो लोग ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने पहुंचे हैं ।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने छापामारी कर दो ब्राउन शुगर के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तकरीबन 8.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। जिसका बाजार मूल्य 1लाख 61 हज़ार है। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार ब्राउन शुगर तस्करों की पहचान मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मो अरशद अली और मो.इरफान के रूप में की गई हैं। पुलिस ने इनके पास से 15 हजार नगद, केटीएम स्पोर्ट्स बाइक, एप्पल आईफोन भी बरामद किया है। कुल मिलाकर पुलिस ने उनके पास से 4.9 लाख मूल्य की बरामदगी की हैं। पुलिस द्वारा गठित छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, चंचल कुमार ,आरक्षी नीतीश पांडे, राघवेंद्र सिंह शामिल थे।