Adityapur:दीपावली के अवसर पर ग्राहकों को सही एवं गुणवत्तापूर्ण मिठाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार माझी के नेतृत्व में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा आदित्यपुर क्षेत्र के कई मिठाई दुकानों में देर रात तक छापेमारी की एवं निगरानी बनाए रखा।

ये भी पढे:-Adityapur late night sp action: देर रात सिविल ड्रेस में आदित्यपुर थाना पहुंचे एसपी, थानेदार समेत पुलिस कर्मी रह गए हक्का -बक्का जाने पूरा मामला

निरीक्षण के दौरान संदेहास्पद मिठाई का लीगल सैंपल भी लिया गया तथा सैम्पल का लैबोरेट्री टेस्ट के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची को जांच के लिए भेजा गया है।आदित्यपुर इमली चौक स्थित नंदी स्वीट्स से संदेहास्पद मिठाई “कलाकंद” का लीगल सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, साथ ही उक्त दुकान का अनहाइजीनिक स्थिति को देखते हुए डॉ. जुझार माझी ने दुकानदार को फटकार लगाए एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सुधारने के लिए नोटिस जारी की गई है।डॉ. जुझार माझी ने बताए कि किसी भी परिस्थिति में मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पकड़े जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अधिकतम दण्ड अधिरोपित की जाएगी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version