Adiyapur:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जुलमटांड़, जमालपुर, धीरजगंज की आबादी पिछले चार वर्षों से बिना बिजली पोल के सीधे तारों के माध्यम से बिजली का उपयोग कर रही है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विद्युत पोल नहीं होने से बिजली की सप्लाई असुरक्षित तरीके से दी जा रही है जिससे स्थानीय लोगों को लगातार जान का खतरा बना हुआ है।
क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति खुले तारों से की जा रही है जो खासकर बारिश और आंधी के मौसम में अक्सर गिर जाती हैं। इससे न सिर्फ करंट लगने का खतरा बना रहता है बल्कि कई बार लोगों को पूरी रात जागकर तारों पर नजर रखनी पड़ती है। इस गंभीर समस्या को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद अभिजीत महतो की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग, जमशेदपुर के मुख्य अभियंता को एक ज्ञापन सौंपते हुए इलाके में जल्द से जल्द बिजली पोल लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत चार वर्षों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में राजेश कुमार महतो, आशा सिंह, सुषमा दास, पिंकी, भगत महतो, राजकली, पिंकी महतो, दिलीप माइती, रमेश चंद्र महतो, ए.के. शर्मा, सी.एम. शर्मा, पिंटू और रंजीत कुमार प्रसाद समेत कई अन्य स्थानीय नागरिक शामिल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। लोगों ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप करने और इलाके को सुरक्षित बिजली आपूर्ति दिलाने की मांग की है।