Saraikela: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेड्रिटीना अस्पताल में डायलिसिस की इलाजरत 45 वर्षीय महिला की मौत होने से परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन समेत डॉक्टर पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़े: Saraikella: सरायकेला सदर अस्पताल में 2 महीने से नहीं है मनोचिकित्सक, मरीज और परिजनों में मायूसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर एस टाइप निवासी राजेश ठाकुर की पत्नी 45 वर्षीय पूनम कश्यप बीते 9 महीने से डायलिसिस पर है, जिनका इलाज मेड्रिटीना अस्पताल में बीते 9 महीने से चल रहा है, और यही इनका डायलिसिस भी होता था, इस बीच रविवार सुबह डायलिसिस के लिए अस्पताल पहुंची महिला की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद महिला की मौत हो गई, इधर मृत महिला के परिजनों ने अस्पताल और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि महिला को डॉक्टरों द्वारा पहले 6 इंजेक्शन दिए गए, जिसे अचानक महिला के मुंह से झाग निकलने लगा और तबियत बिगड़ने लगी .इस बीच अस्पताल प्रबंधन द्वारा हाथ खड़े करते हुए महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, परिजनों द्वारा अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन अस्पताल ने एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराया. नतीजतन अधिक तबीयत बिगड़ने पर महिला ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी होने के बाद आदित्यपुर पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और उग्र हुए परिजनों को समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत कराया गया.
रविवार को अस्पताल में नहीं होता है डायलिसिस
इधर मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि वह बीते 9 महीने से महिला का लगातार डायलिसिस कर रहे थे. रविवार को भी परिजन डायलिसिस के लिए पहुंचे थे. लेकिन देरी से पहुंचने के चलते वे आयोजित एक मेडिकल कैंप में हिस्सा लेने निकल गए ,इस बीच महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि रविवार को फर्स्ट हाफ में ही केवल डायलिसिस होता है. सेकंड हाफ में मशीनों की साफ- सफाई होती है. लिहाजा रविवार को डायलिसिस सेकंड हाफ में बंद किया जाता है, इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने के बाद आस्वस्त किया गया कि वे मामले की लिखित शिकायत करें, जिस पर आगे कार्रवाई होगी, गौरतलब है कि मृत 45 वर्षीय पूनम कश्यप के पति राजेश ठाकुर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करते हैं और इन्हें एक 15 वर्षीय पुत्र और 7 वर्षीय पुत्री है।