आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक हथियाडीह गांव के फुटबॉल मैदान को उद्योग के लिए आवंटित किए जाने के बाद कंपनी द्वारा अतिक्रमण का स्थानीय ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को वार्ड पार्षद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जियाडा कार्यालय पहुंचकर उद्योग द्वारा खेल मैदान को अतिक्रमण करने का विरोध किया गया.
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जियाडा क्षेत्र निदेशक के द्वारा सौंपा गया. 4 सूत्री मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने सरकार के समक्ष मांग रखी है. जिसमें प्रमुख रुप से हथियाडीह फुटबॉल मैदान अतिक्रमण को तत्काल रोकने की मांग की गई है. इसके अलावा रोजमर्रा और धार्मिक अनुष्ठान के लिए खरकाई नदी जाने के लिए मार्ग में पड़ने वाले प्लॉट संख्या 109, 110, और 111 जो वन विभाग के अधीन आता है उसे अतिक्रमण मुक्त करने, गांव में शुद्ध पेयजल समेत तालाब का जीर्णोद्धार करने, अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने संबंधित मांग की गई है। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्ड पार्षद गीता देवी, संजय सरदार, रमाकांत, अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version