Adityapur: आरआईटी थाना अंतर्गत हाईवा कंपनी में फायरिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियो के पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, गोली के छर्रे और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार हाईवा कंपनी में असिस्टेंट एचआर संजय कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे, भूतपूर्व सिक्योरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झा और वर्तमान क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा ने कंपनी में आकर सुरक्षा गार्ड से गाली-गलौज की और गेट न खोलने पर फायरिंग की। शिकायत के आधार पर आरआईटी थाना कांड संख्या 01/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 333, 109, 352, 351(2), 3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। मानवीय सूचना के आधार पर 5 जनवरी को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान समीर कुमार झा, पिता अरुण कुमार झा, निवासी एमआईजी-18, आदित्यपुर-2 तथा सर्वजीत शर्मा, पिता स्व. कृष्णा शर्मा, निवासी एलआईजी-192, आदर्श भवन, आदित्यपुर-2 के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, घटनास्थल से बरामद गोली के छर्रे तथा घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल संख्या जेएच05बीई 5847 बरामद किया।
पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। छापेमारी दल में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई शशि भूषण सिंह मुंडा, पु.अ.नि. राज कुमार साहा, आरक्षी 630 चंदन कुमार, आरक्षी 204 उमा शंकर सिंह तथा आरक्षी 416 आनंद मोहन शामिल थे पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।