Adiyapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड प्लांट तीन एवं चार में रविवार को वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े:- Saraikela RKFL Health Camp: सामाजिक दायित्व के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का ग्रामीणों को मिला लाभ

जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित हुए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर एसपी सेनापति शामिल हुए। जहां इन्होंने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। इस मौक़े पर इन्होंने कहा कि कारपोरेट सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के सभी प्लांट में बारी-बारी से प्रत्येक 3 माह पर रक्त शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है। इन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा कंपनी सामाजिक कार्य भी करती है।मौके पर मुख्य रूप से सीएचआरओ भूपेंद्र लोधी, सीनियर मैनेजर सुशील सिंह, सौनक राय, रजनीश सिंह, अभिषेक सिंह, भोला नाथ बरूवा, दीपक कुमार, दीपक सिंह, कुमार अभिनव आदि मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version