आदित्यपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी को लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर एक झटका लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने पार्टी से नाता तोड़ा आजसू पार्टी का दामन थामा है।
ये भी पढ़े:आजसू का सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन आयोजित, सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, एनडीए प्रत्याशी जिताने का किया आह्वान
रविवार देर शाम आदित्यपुर में आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने आजसू पार्टी का दामन थामा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से टेलिफोनिक वार्ता कर ये पार्टी से जुड़े हैं. इन्होंने बताया कि जल्द ही इस्तीफा पार्टी के पदाधिकारी को देंगे. झामुमो में छोड़े जाने के के संबंध में महेश्वर महतो ने बताया कि पार्टी में लगातार पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उपेक्षा की जा रही थी नतीजा इन्होंने यह निर्णय लिया है।
