Adityapur: आदित्यपुर स्थित श्रीडूंगरी नवयुवक काली पूजा कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को पांच दिवसीय काली पूजा आयोजन का समापन हो गया। इससे पूर्व भक्तों के लिए महाभोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
श्री डूंगरी नवयुवक काली पूजा कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को महाभोग प्रसाद वितरण में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया। इस मौके पर दिवंगत विधायक साधुचरण महतो की धर्मपत्नी सारथी महतो ने आगंतुक एवं श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया। मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद सह पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष अभिजीत महतो विद्याधर महतो ,शंकर महतो, माधव सरदार गगन दास राम श्रेष्ठ भगत, सत्य रंजन महतो पिंटू महतो अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब हैं की काली पूजा के अवसर पर यहां पांच दिवसीय पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम झूमर नृत्य संगीत संतोष महतो और टीम द्वारा आयोजित हुआ।