Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर आदिवासी संगठन द्वारा अधिकार दिवस के रूप में विश्व आदिवासी दिवस को मनाया जाएगा, जिसमें पूरे कोल्हान से 10 हज़ार आदिवासी जुटकर एकता का परिचय देंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा गेस्ट हाउस में आदिवासी संगठन द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता माझी बाबा सालडीह मिर्जा सोरेन ने की. मौके पर काफी संख्या में आदिवासी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, इस मौके पर विश्व आदिवासी दिवस को अधिकार दिवस के साथ मनाते हुए आदिवासियों के विकास और उत्थान को लेकर रणनीति तैयार की गई।

आदिवासी संवैधानिक अधिकार की होगी चर्चा
आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंच पर आदिवासी संवैधानिक अधिकार पर विचार विमर्श रखेंगे, साथ ही आदिवासियों का सामाजिक, पारंपरिक, धार्मिक, शैक्षणिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर प्रस्ताव लाया जाएगा एवं जनजाति भाषाओं का संरक्षण और विकास के लिए विशेष पहल किया जाएगा। कार्यक्रम में आदिवासियों के अलावा गैर आदिवासियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, जिले के अधिकारी ,बू्रोक्रेट्स भी शामिल होंगे।केंद्रीय अध्यक्ष शंकर मार्डी ने बताया कि कार्यक्रम में आदिवासी समाज के युवा जिन्होंने शिक्षा और खेल जगत में नाम रौशन किया है, उन्हें सम्मान समारोह आयोजित कर पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड आदिवासी संगठन के केंद्रीय मुख्य संरक्षक मुकेश हेंब्रम, केंद्रीय अध्यक्ष शंकर मार्डी, कार्यकारी अध्यक्ष रवि पाड़ेया, महासचिव रवींद्र बास्के ,राम हाँसदा, सचिव सुधाकर हँसदा, राहुल हेंब्रम, जयराम हेंब्रम, संगठन सचिव दीपक सोरेन ,साधु चरण सोय, कोषाध्यक्ष शंकर किस्कु, माझी बाबा मिरुडीह दुलाराम मार्डी,बोंज, शंकर कुमार हेंब्रम, रामबाबू मुद्देया, रामेश्वर सुरेन, सानो हाँसदा, रवि मेलगंडी समेत आदिवासी समाज अन्य लोग शामिल हुए.