Adityapur:विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश प्रभारी बनाए भरत सिंह ने जमशेदपुर निवासी हरचरण सिंह “राजा” को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

इनकी नियुक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के द्वारा की गई है. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में परिषद के प्रदेश प्रभारी भरत सिंह ने देते हुए बताया कि विगत दिनों लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम के बाद हरचरण सिंह “राजा” को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर इन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाना हमारी प्राथमिकता है. और प्रदेश स्तर से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका भरपूर निर्वहन करेंगे. इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश प्रभारी भरत सिंह के प्रति आभार भी जताया. मौके पर राधे प्रसाद केसरी, निर्मल सिंह, बलदेव सिंह, निशान शेरगिल, करण सिंह, अभी सिंह, वीरू सिंह, राजप्रीत सिंह उपस्थित थे.