Adityapur: सरायकेला- खरसावां जिले में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप(SVEEP) एक्टिविटी के तहत थर्ड जेंडर के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में आदित्यपुर परियोजना के तहत स्वीप एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत वैसे मतदान केंद्र जहां वोटिंग प्रतिशत कम रहा है. वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से थर्ड जेंडर, किन्नरो के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने वोटिंग की प्रक्रिया महत्व और मतदान से होने वाले फायदा के संबंध में जानकारी देते हुए थर्ड जेंडरो को जागरूक किया। इस मौके पर मतदान से जुड़े क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को पारुल सिंह, बीडीओ अभय द्विवेदी ,गम्हरिया सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने संबोधित करते हुए  थर्ड जेंडर को जागरूक किया गया कि अन्य लोगों को भी 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने निकटतम मतदान केंद्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version