Chaibasa:- आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा की एक बैठक कुड़ुख सामुदायिक भवन पुलहातु चाईबासा में संचू तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 9 अगस्त को मनाई जाने वाली विश्व आदिवासी दिवस पर चर्चा की गई. चर्चा करने के उपरांत आदिवासी हो महासभा के तत्वाधान में पिल्लई हॉल में आयोजित की जाने वाली विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पर सहमति बनी. संचू तिर्की ने कहा कि इस कार्यक्रम में उरांव समाज संघ की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी. संघ की ओर से चार टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगी. बैठक में करमा त्योहार के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी चर्चा की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि करमा के पूर्व 28 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संघ के सचिव अनिल लकड़ा ने कहा कि यदि हमें अपने अस्तित्व को बचाना है तो अपनी भाषा और सांस्कृतिक को बचाना होगा, समय-समय पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अति अनिवार्य है. जिससे आने वाली पीढ़ी भाषा एवं सांस्कृतिक को सीख सके.

बैठक में करमा त्योहार के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले शहीद राम भगवान केरकेट्टा करमा पर्व द्वि-दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 09 एवं 10 सितंबर को यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. यह प्रतियोगिता सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, लालू कुजूर, दुर्गा खलखो, मंगल खलखो, भगवान दास तिर्की, गणेश कच्छप, महाबीर बरहा, पंकज खलखो, सुमित बरहा, बिक्रम खलखो, दुर्गा कुजूर, राजेन्द्र कच्छप, शम्भू कच्छप, नरेश कुजूर, शम्भू टोप्पो, खुदिया कुजूर, गामा बरहा, महाबीर कच्छप, भीम बरहा, वीरेंद्र उरांव एवं सोमरा निमा आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version