Saraikela :- गम्हरिया सीओ आदित्यपुर हरिओम नगर जाने वाले मुख्य मार्ग के ठीक बगल में, सेंट्रल पब्लिक स्कूल और मगध सम्राट अस्पताल के सामने जबरदस्त तरीके से स्टॉक कर रखे गए अवैध बालू के भंडार को जब्त करने से कतरा रहे हैं. यह विषय बीते 2 दिनों से सरायकेला जिले में चर्चा का विषय बन गया है.
सरायकेला DC अरवा राजकमल द्वारा अवैध बालू के स्टॉक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई थी. लेकिन उनके कार्रवाई बात कहने के बावजूद 24 घंटे से अधिक समय बीत गए हैं. उसके बाद भी जिला खनन पदाधिकारी या गम्हरिया सीओ द्वारा करवाई नहीं किया जाना, अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. रविवार को आदित्यपुर – कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया अंचलाधिकारी की गाड़ी को कई बार आते जाते देखा गया. लेकिन शायद उन्होंने एक बार भी अवैध बालू स्टॉक को जांच करना तो दूर की बात, देखना तक शायद मुनासिब नहीं समझा. जबकि गम्हरिया अंचल अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन रोकने की जिम्मेदारी पूर्व में ही उपायुक्त द्वारा सौंपी जा चुकी है. गम्हरिया के सपडा नदी तट के पास बैरिकेडिंग कर अवैध बालू खनन रोकने का जिम्मा सीओ साहब को दिया गया था.
इधर, रिहायशी कॉलोनी के अलावा मुख्य सड़क से सटे होने के बावजूद उक्त स्थल पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों का नहीं पहुंचना, बालू माफियाओं पर कार्रवाई नही होना, सांठ गांठ की ओर इशारा करने की बात चौक चौराहे पर चर्चा जोरों पर है.