Jamshedpur:- चक्रधरपुर स्थित वन विश्रामागार में 60-40 नियोजन नीति के विरुद्ध 10 मई से 11 जून 31 दिनों तक तीन चरणों में चलने वाली महा जन आंदोलन को लेकर बैठक किया गया. इस बैठक में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्य, कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के विभिन्न छात्र संगठनों के नेतृत्वकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन हो समाज, संथाल समाज, मुंडा समाज, कुड़मी समाज के लोग एवं अन्य समाज के लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें :- 60-40 नियोजन नीति को वापस करके झारखंडी हित में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने निकाला रैली

मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि तीन चरणों में होने वाली आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए देशाउली, जाहिरा, सरना स्थल, मांझी थान में बैठक कर सखूवा पत्ता लेकर चौक, चौराहा, हाट बाजार में नगाड़ा बजाकर लोगों को एकजुट करना होगा. इस आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के तहत आंदोलन करना होगा. उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चक्रधरपुर के छात्र नेता बसंत महतो और वासिल हेंब्रम ने कहा कि 60-40 नियोजन नीति के विरोध में अब चरणबद्ध तरीके से आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.

1. पहले चरण में 10 मई से 25 मई तक सभी 81 विधायक और 14 सांसद से समर्थन पत्र लिया जायेगा.
2. दूसरे चरण में 26 मई से 6 जून तक सभी प्रखंडों में बैठक कर मांझी थान/ जाहिरा/ सरना स्थल से नगाड़ा व सखूवा पत्ता लेकर हाट व बाजार में घुमाया जायेगा.
3. तीसरे चरण में 10 व 11 जून को पूरे 48 घंटा झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी.

इस बैठक में छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, बसंत महतो, वासिल हेंब्रम, किशोर कुमार, कुश माझी, रवि , हिमांशु, बालकिशोर, समीर, प्रताप, ओमप्रकाश, संजय, धरमवीर,राजेंद्र आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version