Chaibasa (चाईबासा) Rohan Nishad : पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला के बाह्यश्रोत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा विधायक (चाईबासा विधानसभा)-सह-परिवहन, परिवार कल्याण एवं अनुसूची जनजाति, अनुसूची जाती एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री दीपक बिरुआ को अपना मांग पत्र सौंपा. मंत्री दीपक बिरूवा से मिला अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ मांग पत्र में बाह्यश्रोत समाप्त करके सीधे विभाग के द्वारा भूगतान कराने, 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा करने एवं समान कार्य के बदले समान वेतन भुगतान हेतु आवेदन दिया गया. मंत्री ने आश्वासन दिया गया कि यह अपने स्तर से संबंधित विभाग एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराएंगे. इस…
Author: Devendra Singh
Jamshedpur : जिले के जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क स्थित एमबी ज्वेलर्स में बीते 24 मई को हुए लूटकांड का खुलासा जमशेदपुर पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लुटा हुआ सोना, हथियार एवं कारतूस भी बरामद किया है. इस मामले में दो अपराधी अब भी फरार है, जिनके गिरफ़्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : शक में चला दी गोली, पुलिस ने दो भाइयों गिरफ्तार कर भेजा जेल पलामू के एक गैंग ने दी थी…
Jamshedpur : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक साकची के दयाल इंटरनेशनल में हुई. इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होने विगत दिनों वरिष्ठ पत्रकार विनोद दास के देहांत को अपूर्णीय क्षति बताया है. इसे भी पढ़ें :- AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व आयुक्त घायल पत्रकार से मिले श्री भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन को यह जानकारी मिली है कि विनोद दास के देहांत के बाद उनके आश्रितों को मदद की जरूरत है.इसके लिए शहरी जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, महासचिव आशीष गुप्ता और सचिव…
गीता कोड़ा ने सरहुल कमेटी एवं जनजातीय समुदाय को दी बधाई Chaibasa :- आदिवासी उरांव सरहुल पूजा समिति चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कार्यक्रम में भारतीय जनत पार्टी की सांसद सह प्रत्याशी गीता कोड़ा शोभा यात्रा में शामिल हुई. आदिवासी उरांव समाज के लोगों से मिलकर उन्हें सरहुल की बधाई दिया एवं शोभायात्रा में शामिल हुई. इसे भी पढ़ें :- सरहुल एवं रामनवमी-2023 त्योहार के मद्देनजर जिले में हुई बैठक, जुलूस के दौरान डीजे एवं विवादास्पद भड़काऊ गाने के बजाने पर पूर्णता रहेगी रोक इस पावन शोभा यात्रा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए…
जादूगोड़ा : केंद्र सरकार द्वारा भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून की अधिसूचना जारी होने पर जादूगोड़ा के भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने केंद्र सरकार के इस एतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है और हर्ष जाहिर किया. जादूगोड़ा : भाजपा नेता अभय सिंह ने जरुरतमंदों के बीच 101 कम्बलों का किया वितरण सोमवार शाम जारी प्रेस नोट के मार्फ़त वर्धमान गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी का मतलब ‘गारंटी’ पूर्ण होने की गारंटी. भाजपा के निश्चय पत्र का एक प्रमुख संकल्प को देशभर में लागू करने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. CAA का यह कानून पड़ोसी देशों में यातनाएं…
Hatgamhariya : आदिवासी “हो” समाज महासभा की ओर से दो-दिवसीय वार्षिक अधिवेशन-सह-दियुरी सम्मेलन का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। आदिवासी “हो” समाज “युवा” महासभा की टीम एवं सेरेंगसिया के ग्रामीणों ने सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक पिछड़ापन के कारणों पर की चर्चा महासभा के सांस्कृतिक सचिव श्री सामु लागुरी एण्ड दियुरियों की टीम ने आदिवासी “हो” समाज महासभा, आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा और आदिवासी “हो” समाज सेवानिवृत संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में “हो” समाज की रीति-रिवाज के अनुसार बोंगा-बुरू कर सम्पन्न किया। पहले दिन के सत्र के उदघाटन समारोह में बिहार विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर श्री दूवेन्द्रनाथ चांपिया,जिला परिषद सदस्य…
Jamshedpur :- “देश बचाओ-जनता बचाओ” नारे के साथ सीटू और किसान सभा के बैनर तले मजदूरों और किसानों की चल रही देशव्यापी स्वतंत्र और संयुक्त गतिविधियों के तहत आज 3 नवंबर को देशव्यापी ” सार्वजनिक उपक्रम बचाओ” (पीएसयू बचाओ) दिवस मनाया गया. इसे भी पढ़ें :- केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का कर रही है दुरुपयोग, JMM-CONGRESS जिला कमिटी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देशव्यापी कार्यक्रम के तहत 3 नवंबर को विभिन्न रेलवे स्टेशनों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही सामान्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण को रोकने और विशेष रूप से रेलवे…
Jamshedpur :- जमशेदपुर टाटा स्टील की ओर से 5 नवंबर को जमशेदपुर रन-ए-थॉन का आयोजन किया जाना है. जिसके मद्देनजर जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक्सपो लगाया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूनम चौधरी ने फीता काटकर किया. इस एक्सपो में विभिन्न प्रकार के ब्रांडों के स्टॉल लगाए गए हैं. जो प्रोफेशनल रनर होते हैं वह प्रोटीन उसे करते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. इसे भी पढ़ें :- टाटा स्टील फाउंडेशन ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए चाईबासा में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का किया उद्घाटन दिए गए चेस्ट नंबर दो दिनों तक चलने वाले…
Chaibasa :- राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा पिछड़ा वर्ग को न केवल आरक्षण बल्कि आबादी के अनुसार हर क्षेत्र में हिस्सेदारी दिए जाने की मांग करती है. उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहीं. इसे भी पढ़ें :- ओबीसी समुदाय को तात्कालिक सांत्वना नहीं, दीर्घकालीन अधिकार चाहिए – राजाराम गुप्ता उन्होंने कहा कि बिहार में जाति जनगणना की रिपोर्ट प्रकाश में आने के बाद संख्या अनुपात में भागीदारी का मुद्दा देश व्यापी हो गया है. मोर्चा लंबे समय से यह मांग उठाता रहा है. जिसे आज कई दलों के लोग उठा रहे हैं ऐसे में आज जिनकी…
Adityapur : आरआईटी थाना क्षेत्र के एमआईजी कालोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक कैलाश प्रसाद का मोबाइल फोन इसी साल 2 मार्च को गुम हो गया था. कैलाश प्रसाद आरआईटी थाना में शिकायत दर्ज करवाकर उम्मीद छोड़ दिया था की उनका खोया फोन अब कभी वापस मिल पाएगा. लेकिन पुलिस की सक्रियता और तकनीकी अनुसंधान से कैलाश प्रसाद का फोन पुलिस ने बीते 21 अक्तूबर को ढूंढ निकाला. इसे भी पढ़ें :- Seraikela SP Surprise Raid: सरायकेला एसपी ने ड्राई डे पर NH-33 होटलो में की औचक छापेमारी जिसके बाद आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने उनसे संपर्क कर फोन वापस…
Chaibasa : आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति, चाईबासा का बुधवार को काली पूजा के आयोजन में पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन ” खुटी पूजा ” किया गया. पूरे विधि विधान के साथ पूजन कार्य पंडित अनूप मुखर्जी के द्वारा संपन्न करवाया गया. इसे भी पढ़ें :- विधायक दीपक बिरूवा ने ग्रामीणों की सुख समृद्धि व शांति के लिए ग्राम देवता की पूजा अर्चना की जिसके साथ ही पश्चिम बंगाल कांथी के प्रसिद्ध पंडाल निर्माता मन्ना डेकोरेटर्स द्वारा पंडाल निर्माण का प्रारंभ किया गया. विदित हो कि पूजा आयोजन का यह 51 वां वर्ष है. समिति बहुत ही धूमधाम से…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में एस आर रुंगटा ग्रुप की टीम ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इसे भी पढ़ें :- विक्की सिंह का हरफनमौला प्रदर्शन, राइवल क्लव गुवा ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को हराया स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28 ओवर में 144 रन बनाकर आल आउट हो गई.…
Jamshedpur :- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा विचलन कर बने अवैध निर्माण और अनियमितता की जांच के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित तीन अधिवक्ताओं की टीम जमशेदपुर पहुंची. इनके द्वारा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नक्शा विचलन कर बने भवनों और अनियमितताओं की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर : युवक की पिटाई पर बिफरे डॉ अजय, बोले अधिकारियों को जनता से सामंजस्य बनाने की जरूरत बता दें कि 19 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट में राजेश झा ने एक याचिका दायर की थी. जिसमें उनके द्वारा अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा…
Saraikela: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया पंचायत के चौड़ा गांव में बीते रात पशुधन (बैल) की चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा है. जिसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुड़िया पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा से सटे चौड़ा गांव में बीते रात तीन व्यक्ति पशुधन चुराने के उद्देश्य से गांव में प्रवेश किये, जहां एक घर में बांधकर रख बैल को तीनों मिलकर खोल रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने शोरगुल करते हुए भीड़ इकट्ठा किया, इधर भीड़ देख…
Chaibasa : नगर परिषद से सटे गांव मतकमहातु के ग्रामीणों द्वारा नगरपालिका से अलग होने की खुशी में विजय दिवस मनाया गया. ज्ञात हो कि चाईबासा नगरपालिक में आसपास के 13 गांवों को अवैध तरीके से शामिल किया गया था. इससे ग्रामीण भड़क गये थे. ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया था और चाईबासा में आक्रामक रैली निकाली गयी थी. इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : मतकमहातु ग्रामसभा में 16 गांवों के 26 उदीयमान खिलाड़ी हुए सम्मानित आंदोलन का असर हुआ और 2013 में इन गांवों को फिर से नगरपालिका से बाहर निकाल दिया गया. इसी जीत की खुशी में…
Chaibasa :- 30वीं एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की टीम ने चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब को 31 रनों से पराजित कर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा. इस प्रतियोगिता में नेशनल क्रिकेट क्लब की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पूर्व इन्होंने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 26 रनों से पराजित किया था. आज की जीत के साथ ही एनसीसी जामदा की टीम के कुल 8 अंक हो गए हैं और अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो इसका क्वार्टर फाईनल में खेलना लगभग तय है. इसे भी पढ़ें :- विक्की सिंह…
Chaibasa :- न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय ने बहु की हत्या करने के जुर्म में सास ससुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें :- 82 वर्षीय बुजुर्ग को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 22 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया घटना के संबंध में बताया गया है कि जराईकेला थाना में 18.05.2021 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त बुधराम हेम्ब्रम एवं मिनिबाती हेम्ब्रम दोनों जराईकेला थाना क्षेत्र के गिन्डुंग के निवासी हैं. दोनो के विरूद्ध…
Saraikela :- सरायकेला जिले के गमरिया थाना में एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले को लेकर युवती रविवार को अपने परिजनों के साथ गम्हरिया थाना पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत की है. इसे भी पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर यौन शोषण करने के आरोपी को 21 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गम्हरिया थाना पहुंचकर युवती ने लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया है कि गमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सालड़ीह के रहने वाले चुरकु मुर्मू ने 5 सालों तक युवती…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग पति पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पा रहा है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि डायन और जमीन विवाद के कारण उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. उसके पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया. इसे भी पढ़ें :- Saraikela Witchcraft Victim : डायन…
Chaibasa :- राज्य स्तरीय डीलर संघ के आह्वान पर चाईबासा के भी महिला समूह और राशन डीलर 2 जुलाई से हड़ताल पर रहेंगे. इस बाबत राशन डीलर संघ चाईबासा ने सदर बीडीओ को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपते हुए उक्त जानकारी दी. इसे भी पढ़ें :- देश भर के राशन डीलरो का 11 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली जंतर-मंतर में दिया धरना-प्रदर्शन राशन डीलरों ने कहा कि 5 जून को जिला मुख्यालय में नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया था, पर कोई पहल नहीं की गई. इससे…
Jamshedpur (Devendra Singh) :- चाईबासा स्थित विशेष एमपी एमएलए न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार के न्यायालय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही विधायक सरयू राय को बड़ी राहत दी है. इसे भी पढ़ें :- एमपी एमएलए कोर्ट से कांग्रेस के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा विधायक सरयू राय के विरुद्ध चाईबासा स्थित विशेष एमपी-एमएलए न्यायालय में 10 मई 2023 को अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के द्वारा शिकायतवाद दाखिल किया गया था. जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा विधायक सरयू राय के विरुद्ध आरोप लगाया गया…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. अभियान के दौरान 4 आईईडी, 4 स्पाइक होल के अस्त भारी मात्रा में सामग्री बरामद किया गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा स्थित पुलिस केंद्र में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 15 किलो के IED, जावनों ने बरामद कर किया नष्ट उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अमित मुण्डा, आसीम मण्डल, अनमोल, मोछु,…
Chaibasa : झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार को रथ यात्रा के अवसर पर पोस्टऑफिस चौक, चाईबासा स्थित दुर्गा मंदिर “मौसी बाड़ी ” पहुँच कर महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र का विधिवत पूजा अर्चना कर रथ खींचा. इस दौरान उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करते हुए सभी को रथ यात्रा पर्व की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें :- पूरे 9 दिन मौसी बाड़ी में विश्राम करने के बाद भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन शुभद्रा घर लौटे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भगवान…
Chaibasa :- सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने हाटगम्हरिया प्रखंड के डुमुरिया पंचायत अंतर्गत लुपुंगपी, कालुबुरु, बेगियाबेडा, पंचायत रुईया, अंतर्गत रुइया एवं सिन्दरीगौरी, कुशमिता पंचायत अंतर्गत बिचाबुरु, कुशमिता, गंगपुर इत्यादि दर्जनों गांव का दौरा किया. इसे भी पढ़ें :- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा ने किया ग्राम कटवा में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण बता दें कि सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से हाटगम्हरिया प्रखंड में 30 से अधिक तालाबों का निर्माण प्रक्रिया में है. आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों को समर्पित रहा. अन्य मूलभूत समस्याओं के अलावा कृषि एवं किसानों की समस्या से सांसद गीता…
Saraikela: ज़िले के चर्चित सहित देश के संसद तक में गूंजी तबरेज अंसारी के मौत के मामले पर एडीजे वन अमित शेखर की अदालत में सुनवाई हुई. जिसमें मामले के दो आरोपी सत्यनारायण नायक और सुमंत महतो को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में मामले से रिहा किया गया. इसे भी पढ़ें :- घरेलू झगड़े में पति ने पत्नी की दाउली से सिर और चेहरा पर मार कर दी थी हत्या, न्यायालय ने सुनाई 10 हजार जुर्माना के साथ आजीवन कारावास की सजा मामले के अन्य 10 आरोपी प्रकाश मंडल उर्फ पप्पू मंडल, भीमसेन मंडल, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, महेश…
Chaibasa :- सदर बाजार स्थित काली मंदिर में मंगलवार को मां विपतारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम से भक्तिभाव से की गई. यह पूजा पूरे जीके के विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है. इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा के विपतारिणी रूप के आगे मत्था टेककर अपने परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की साथ ही एक- दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन बने रहने की कामना की. इसे भी पढ़ें :- ॐ ह्रीं विपदतारिणी दुर्गायै नम: के मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ शहर, विधि-विधान से सदर बाजार काली मंदिर में हुई मां विपदतारिणी की पूजा पुजारियों ने भी श्रद्धालु महिलाओं की…
Jamshedpur :- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप आदित्यपुर टोल प्लाजा को घंटों तक जाम किया। इसे भी पढें:- चाईबासा : युवा कांग्रेस ने निकाला सत्याग्रह मार्च मशाल जूलूस अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर टॉल प्लाजा किया जाम- तीनों जिलों के हजारों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूरी तरह से टोल प्लाजा को को जाम करके केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम युवा…
Chaibasa :- युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभीजीत राज के निर्देशानुसार कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने प्रेसवार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, यह काफी शर्मनाक है. इसे भी पढ़ें: – http://Chaibasa News: भाकपा माओवादी ने लूट ली मैगजीन, ले गए डेटोनेटर और विस्फोटक राहुल गांधी ने जिस प्रकार कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश…
Ranchi:- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास करें. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें. वह बुधवार को रांची में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं. इसे भी पढ़ें :- Seraikela Tejaswini Project Conference: सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में तेजस्विनी परियोजना सम्मेलन में पहुंची मंत्री जोबा मांझी, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की वार्षिक आम सभा आज सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल टाउन क्लब में दोपहर 12 बजे हुई. वार्षिक आम सभा में सचिव द्वारा संघ के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया गया. जिसमें सारे सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया. वार्षिक आम सभा के उपरांत 2023 से 2026 के के सत्र की कमेटी का चुनाव भी किया गया. सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने निम्नलिखित नामों को मनोनीत करके उन्हें चयनित किया. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष उद्योगपति व समाजसेवी मुकुंद रुंगटा को चयनित किया गया. वही महासचिव पद पर बसंत खंडेलवाल को चयनित…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे 30वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतगर्त आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने रारवल क्रिकेट क्लब गुआ को एक रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से पराजित किया. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए उद्घाटन मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब की टीम ने 13.4 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए. रायवल क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 47 रन एवं…
Chakradharpur :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कामकाज में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप चक्रधरपुर प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के सदस्य सह कामगार यूनियन आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष चक्रधरपुर निवासी अमित मुखी ने लगाया है. उन्होंने बताया कि पिछले चार महीने से बीस सूत्री कमेटी की बैठक नहीं हुई है. बीस सूत्री समिति की बैठक में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की जाती है. योजना का लाभ जरुरतमंद लोगों को दिलाने का लक्ष्य रखा जाता है. लेकिन प्रखंड के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा…
Chaibasa :- कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और त्रिपुरा के प्रभारी डॉ अजय कुमार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन के सामने बाईक रैली के दौरान हमला किए जाने के विरोध में चाईबासा शहीद पार्क चौक में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा का पुतला दहन किया गया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जिस प्रकार त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है यह काफी शर्मनाक है. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी हार के भय से अब मारपीट पर उतारू हो…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस ने खदानों में संचालित भारी वाहनों का जांच किया. इस क्रम नोवामुंडी, बड़ाजामदा, हाथी चौक में खदानों, मिनरल्स माइनिंग, लोडिंग एवं परिवहन में लगे वाहनों का जांच किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जांच मुख्यतः निम्न बिंदुओं पर की गई है. ★ वैसे वाहन तथा मशीन जो माइनिंग/ लोडिंग/ परिवहन में लगे हैं, सारे का निबंधन अनिवार्य है. ★ जो वाहन एवं मशीन झारखंड में व्यवसाय कर रहे हैं और उन वाहनों के ओनर भी झारखंड के निवासी हैं, ऐसे वाहनों का झारखंड में निबंधन होना अनिवार्य है. ★…
Chaibasa:- महिला कॉलेज चाईबासा के हाॅल 13 में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिमी सिंहभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्दु कुमार बड़ाईक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्य का पालन करना चाहिए और सर्वे में यह देखा गया है कि वोटर लिस्ट में इस जिला के नए मतदाता की संख्या बहुत कम है. इसलिए इनकी संख्या को बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. क्योंकि अच्छी सरकार के लिए हम सभी को जागृत होना जितना आवश्यक हैं. उतना ही एक अच्छे नागरिक के लिए अपना अधिकार एवं कर्तव्य का…
Chaibasa :- गुरुवार को कार्तिक उरांव के पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन ,चाईबासा में कांग्रेसियों ने कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिसके उपरांत उनके जीवन कृत्य पर परिचर्चा भी की गई. परिचर्चा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा महान व्यक्ति अपने कार्य, विचार एवं सेवा से लोगों के मध्य अपनी अमिट छाप सदा के लिए छोड़ जाते हैं. वे महान आत्मा समाज के उत्थान व विकास के लिए ही अपना सब-कुछ न्यौछावर कर देते है. कार्तिक उरांव भी इसी तरह के महापुरूष थे, जिनका सम्पूर्ण जीवन एक कर्मयोगी का…
Chaibasa:- झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोशिएसन के तत्वावधान में 18 दिसंबर से आयोजित होनेवाले अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम का चयन शनिवार 10 दिसंबर को स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी है. उन्होनें बताया कि इस चयन प्रक्रिया में पश्चिमी सिंहभूम से खेलने वाले निम्नलिखित अहर्ताधारी खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं:- 1. जिनकी जन्म तिथि 1.9.2008 से 31.08.2011 के बीच का हो, 2. जिनका जन्म झारखंड में हुआ हो या जो पिछले…
Chaibasa:- जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुरसी पंचायत के बड़ा जयपुर गांव में आंदोलनकारी नेता सह पूर्व मुखिया जयसिंह देवगम की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा, झामुमो नेता सुभाष बनर्जी समेत आमो-खास ने जयसिंह देवगम को श्रद्धांजलि अर्पित किया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जयसिंह देवगम उर्फ़ जोयो को जो भी जिम्मेदारी मिली, चाहे आंदोलनकारी की बात करें या मुखिया की. जयसिंह ने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। झारखंड मुक्ति मोर्चा जयसिंह देवगम के अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखेगा. विधायक दीपक बिरुवा के सौजन्य से स्व: जयसिंह देवगम की स्मृति में असहाय वृद्ध…
Chaibasa :- आदिवासी समन्वय समिति एवं विभिन्न संगठनों, ग्राम सभाओं के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी 10 दिसंबर को पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर आज जोहर संस्था कार्यालय में बैठक कर विचार विमर्श किया गया और शोषित आदिवासियों को उनके हक के लिए आवाज उठाने का निर्णय लिया गया. आदिवासी समन्वय समिति के सलाहकार सह पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा और संयोजक सुशील बारला ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद झारखंड अलग राज्य बने 22 साल बाद भी सारंडा-पोड़ाहाट के लोगों को मौलिक सुविधाओं से वंचित…