Saraikela : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, सरायकेला के सौजन्य से इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे। जहाँ मंत्री ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. रोजगार मेला में 15 से अधिक स्थानीय नियोजक 500 से अधिक रिक्तियों के साथ स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा खरसावां विधायक दशरथ गागराई ,ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त अरवा राजकमल,…
Author: The News24 Live
सरायकेला: पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश जिले से विरमित गए हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इन्हें हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकैडमी में आईपीएस ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। शनिवार को ट्रेनिंग के लिए ये रवाना हो गए हैं. हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकैडमी में तकरीबन 2 माह तक चलने वाले इस ट्रेनिंग में इन्हें आईपीएस रैंक संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. इस बीच संभावना व्यक्त की जा रही है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को सरायकेला पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें :- Seraikela bike theft:…
Adityapur: आदित्यपुर में महिलाओं के सौंदर्य सैलून एवं सौंदर्य प्रसाधन के सुस्थापित नेहा ब्यूटी सैलोन के श्रृंखला में तीसरा ब्रांच पार्लर आज एनआईटी के आगे आसंगी के शिबो चौक में खुला। आदित्यपुर के शर्मा मार्केट स्तिथ नेहा ब्यूटी सैलोन का यह तीसरा शाखा है । दूसरा शाखा धीरजगंज, सातबोहनी में स्तिथ है. नए ब्रांच का उद्घाटन आसंगी ग्रामप्रधान अश्विनी प्रधान एवं नींबु प्रधान, संयुक्त सचिव झामुमो के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक एवं संगठन के नेता दीपक बेउरा, नेहा ब्यूटी…
Chaibasa :- जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के दूरस्थ क्षेत्र में टेलीकॉम संरचना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी, विभिन्न मोबाइल कंपनियों एयरटेल, जिओ, बीएसएनल के प्रतिनिधि सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया कि पूरे जिले में आने वाले वर्षों में लगभग 350 टावर स्थापित किया जाना है. जिसमें सभी के एनओसी की प्रक्रिया करते हुए इनको स्थापित करने का…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरेलगढ़ा दौरान तीन आईईडी बरामद किया है. जिसमे एक 5 किलो और दो आईईडी दो से तीन तीन किलो के बरामद करने में सफलता मिली है. जिसे सीआरपीएफ की बीडीडीएस टीम ने उसी स्थान पर बरामद सभी आईईडी को नष्ट कर दिया. इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के खिलाफ चलाया रहा सर्च ऑपरेशन, टोंटो के जंगल में तीसरे दिन भी IED ब्लास्ट बता दें कि पुलिस को भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन…
सरायकेला: जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुनचुडीया मोड़ के पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की शाम को भीषण सड़क दुघर्टना में 10 वर्षीय पुनम कुमारी की मौत के बाद शुक्रवार को मृतकों कि संख्या बढ़कर 5 हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के मां बिमला देवी, 12 वर्षीय बेटा हलधर और 16 वर्षीय बेटी दिपाली सामिल है, जबकि घायल पिता कमला कांत प्रामाणिक सिंहपुर नर्सिंग होम मुरी में इलाजरत है. इसे भी पढ़ें :- वहीं 35 वर्षीय अलका देवी की भी मौत हो गई। मालूम हो कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बड़ा चुनचुड़ीया में एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट…
आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली का 24वां रक्तदान शिविर 26 फरवरी को सुवर्णरेखा परियोजना भवन प्रशासक कार्यालय आदित्यपुर में होगा. रक्तदान शिविर में इस बार रक्तदाताओं को लाने वाले लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा. 5 से 50 तक लाने वाले रक्तदाताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :- Seraikela SP Instructions: सरायकेला के प्रभारी एसपी ने “ड्रिंक एंड ड्राइव” पर दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, थाना प्रभारियों को ब्रेथ एनालाइजर सौंपा रक्तदान शिविर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा. इस शिविर के आयोजन में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड बैंक सहयोग करेगी. इस साल का यह दूसरा रक्तदान शिविर है. इस बार 2500 यूनिट रक्त संग्रह करने…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस पूरी तरह विफल है. थाना प्रभारी प्रतिदिन सड़क पर उतर कर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर क्राइम रोकने का दावा कर रहे हैं. जबकि इसके ठीक विपरीत चोरी है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। CCTV FOOTAGE इसे भी पढ़ें :- मोबाइल छीनतई, गृह भेदन, दुकान में चोरी जैसे कई बड़े मामले हाल के दिनों में घटित हुए हैं. जिन्हें रोकने में पुलिस नाकाम साबित है. खुद थाना प्रभारी सड़क चौक चौराहों पर उतर कर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान तो चला रहे हैं. लेकिन इस अभियान का…
आदित्यपुर: ईएसआई अस्पताल मे बेहतर स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा पखवाड़ा के तहत 24 फ़रवरी से 10 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसके तहत स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसे भी पढ़ें :- शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी एवं अस्पताल आने वाले लोगों को कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा कार्यक्रम अस्पताल के अलावा विभिन्न संस्थानों में भी आयोजित होंगे कार्यक्रम के संबंध में…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थानान्तर्गत पटातारोब और रेंगड़ाहातु गांव के बीच स्थित रुकुबुरू जंगल में एक IED विस्फोट हुई है. इस घटना में पटातारोब गांव की 55 वर्षीय महिला जेमा बहान्दा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसे भी पढ़ें – नक्सलियों के खिलाफ अभियान से लौटे STF के जवान को पैर में लगी गोली, डॉक्टरों ने किया रांची रेफर ग्रामीण महिला लकड़ी चुनने के लिए जंगल की ओर गयी थी. ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी आज सुबह टोन्टो थाना को दी है, जिसके बाद चाईबासा पुलिस के द्वारा झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 197 BN, 157…
Chaibasa : छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में 24 से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में पश्चिमी सिंहभूम जिले में रहनेवाले पीसीसी डेलिगेट्स भी भाग ले रहे हैं. रायपुर जानेवाले पीसीसी डेलीगेट्स में से पांच डेलीगेट्स गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को रायपुर रवाना हो गये. इसे भी पढ़ें :- Protest against the centralized kitchen : चाईबासा में रसोईया-संयोजिका संघ की बैठक में सेंट्रलाईज किचेन का किया विरोध रवाना होने वालों में रंजन बोयपाई, चंद्रशेखर दास, विश्वनाथ तामसोय, राजेश चौरसिया तथा सुभाष नाग का नाम शामिल हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के…
Adityapur: जिला के आर आई टी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर बाबाकुटी से गुरुवार की रात तिलक समारोह में शिरकत कर हाईवे पर घूमने निकले ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 26 के पांच युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें 22 वर्षीय प्रिंस चौबे की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसे भी पढ़ें :- चाईबासा शहीद पार्क को ऐतिहासिक स्थाल घोषित किया जाए, इतिहास को लिपि बद्ध किया जाए और शहीदों की याद में हो परंपरा के अनुसार बिड़दिरी गाड़ा जाए – डॉ ललिता सुन्डी सभी घायलों का प्राथमिक उपचार…
सरायकेला: ज़िले के राजनगर थाना क्षेत्र के कुमारदा गांव में रानीगंज निवासी बाबुलाल मुर्मू ने आसुवा ( टोला पुयतूडीह) निवासी दीपक महतो (32 वर्ष) एवं उनके पुत्र गणेश महतो (7 वर्ष) पर अचानक सबल(लोहे के रॉड) से हमला कर दिया. जिसमें दीपक महतो का हाथ टुट गया तथा उनका बेटा गणेश महतो के शिर में गंभीर चोंटे लगी. इसे भी पढ़ें :- Shri Shyam Prachar Mandal Chaibasa: श्री श्याम प्रचार मंडल चाईबासा ने 51वां श्याम फागुन महोत्सव की तैयारी को लेकर की बैठक, लिए गए कई निर्णय Video घायल अवस्था में ही दोनों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य…
सरायकेला: ईचागढ़-थाना क्षेत्र के चुनचुडीया मोड़ के पेट्रोल पंप के पास शाम करीब साढ़े 4 बजे एक भीषण सड़क दुघर्टना में अनियंत्रित ट्रक ने सवारी ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिससे ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें :- Seraikela Chhau festival: राजकीय छऊ चैत्र पर्व का शुभारंभ ,बोले मंत्री चंपई सोरेन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा सरायकेला VIDEO ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार से तिरुलडीह से मिलन चौक की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा जिले के दूरस्थ सारंडा के मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव दीघा में सेल द्वारा निर्मित IDC Center में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. यह केंद्र DDUKK योजना के अंतर्गत संचालित की जाएगी. इसे भी पढ़ें :- सारंडा मंडल की हुई बैठक, भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा आजसू का दामन जिसमें सभी सिलाई मशीन ऑपरेटर (SMO) एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह केंद्र मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय से लगभग 40km दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित है. इस केंद्र के माध्यम से मनोहरपुर एवं समवर्ती…
आदित्यपुर : एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति की ओर से संत शिरोमणी संत गाडगे की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का निर्णय लिया गया. इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आदित्यपुर-2 के जागृति मैदान के समीप स्थित डॉ भीम राव अंबेदकर स्मारक स्थल पर मंच की संरक्षक श्रीमति शारदा देवी की अगुआई में किया गया. पुरेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष इस मौके पर भारी संख्या में एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति से जुड़े लोग शामिल हुए. इसमें राष्ट्रीय जनता दल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सह आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र…
Ranchi Desk : बर्ड फ्लू-एक Zoonotic बीमारी है एवं इससे संक्रमण का सबसे अधिक खतरा मुर्गी पालन से जुड़े लोगों को होता है. क्योंकि वो लगभग हर वक्त मुर्गियों के ही सम्पर्क में होते हैं. बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लुएंजा एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है. यह विषाणु जिसे एवियन इंफ्लुएंजा (H5N1) विषाणु कहते हैं. आम तौर पर यह पक्षियों में पाया जाता है. लेकिन कभी कभी मानव सहित अन्य कई स्तनधारियो को भी संक्रमित कर सकता है संक्रमित व्यक्तियों से स्वस्थ्य व्यक्तियों में भी इस रोग का प्रसार हो सकता है. इसे भी पढ़ें :- मनुष्य में मुख्य लक्षण…
Chaibasa :- चाईबासा गांधी मैदान में आयोजित साईं महोत्सव अवसर पर शहर में बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
Chaibasa:- अब महिला कॉलेज कैंपस में छात्राओं को आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसी उद्देश्य के साथ गुरुवार को कोलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सह सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) का उदघाटन माननीय विधायक सह झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुवा ने फीता काट कर किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कोलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सह सीएससी शुरू किया जाना सराहनीय पहल है. इसे भी पढ़ें :- Adityapur Jal Sewa: आदित्यपुर वार्ड 17 से पुरेंद्र ने शुरू की जल सेवा ,फ्लैट और अपार्टमेंट मे टैंकर से पहुंचाया जा रहा नि:शुल्क पानी VIDEO छात्राओं को…
सरायकेला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरायकेला के छऊ गुरु व कलाकार ब्रजेंद्र कुमार पटनायक (65) को प्रतिष्ठीत संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया. नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देशी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया. इस दौरान भारत सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे. छऊ ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर पद्मश्री शशधर आचार्य, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के पूर्व निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक, आचार्य छऊ नृत्य विचीत्रा के रंजीत कुमार आचार्य, सरायकेला…
Saraikela : 22 जून को कलीम खान पर चाडरी बॉर्डर के पास गोली चालन मामले में शामिल अपराधी कादिर मोमिन ने गुरुवार को सरायकेला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी कादिर मोहम्मद अपराध कर्मी संजय सरकार के साथ भी एक माह पूर्व सरायकेला थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था जहां आरोपी संजय सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था बाइक सवार अपराधी कादिर मोमिन भागने में सफल रहा था। पुलिस द्वारा एंटी करंट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें काले रंग की बिना नंबर प्लेट के अपाचे बाइक पर सवार अपराध कर्मी संजय सरकार…
Chaibasa :- देश में बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोज़गारी और कुशासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। लेकिन एक ज़िम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अडानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित हैं। इसलिए हम सरकार को उसकी ज़िम्मेदारी से भागने की इजाज़त नहीं दे सकते और आज हम अडानी के हैं कौन’ श्रृंखला में झारखण्ड…
Saraikela : बिरसा मुंडा स्टेडियम में गुरुवार को महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा तेजस्विनी परियोजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मंत्री जोबा मांझी के अलावा महिला बाल विकास एवं सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा, परियोजना निदेशक छवि रंजन ,संयुक्त सचिव अर्चना मेहता, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त विजय जाधव, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश समेत अन्य लोग शामिल रहे। इसे भी पढ़ें :- Saraikela News: विभागीय समीक्षा बैठक में…
Adityapur: चांडिल डैम के विस्थापित गोविंदपुर निवासी 70 वर्षीय मनोहर महतो डैम की वजह से डूबे घर, खेत, खलिहान के मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार शाम से स्वर्णरेखा प्रशासक कार्यालय आदित्यपुर के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बैठ गए हैं. उनके समर्थन में दो दर्जन से ज्यादा विस्थापित भी आंशिक व पूर्ण विस्थापन की वजह से मुआवजे की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर आए हैं. इसे भी पढ़ें :- Saraikela Protest: गंजिया बराज बांध- केनाल निर्माण के विरोध मे जुटे लोग ,सांकेतिक भूख हड़ताल के किया साथ धरना प्रदर्शन इन अनशनकरियो का नैतिक समर्थन करने के लिए पूर्व आजसू नेता…
Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम मे आत्मा एवं जिला कृषि विभाग के द्वारा बुधवार को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसे भी पढ़ें :- झामुमो के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित करने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश, जगन्नाथपुर विधानसभा से मांगा 3 उम्मीदवारों के नाम इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद, अचंल अधिकारी ललित भगत, प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती, उपप्रमुख भरत गोप, प्रखंड कृषि पदाधिकारी…
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा मार्ग पर बुधवार सुबह अवैध बालू उठाव कर जाते ट्रैक्टर को पीसीआर द्वारा पासिंग कराए जाने संबंधित खबर प्रकाशित किए जाने के बाद हरकत में आयी आदित्यपुर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ज़ब्त किए जाने का दावा किया गया है. मामले को लेकर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जाएगी. इसे भी पढ़ें :- एसडीएम की छापेमारी में अवैध बालू लदा हाईवा पकड़ाया, बालू माफियाओं में हड़कंप हरविंदर सिंह, एसडीपीओ एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने कहा कि वीडियो में आदित्यपुर पुलिस पीसीआर वैन के साथ ट्रैक्टर…
Saraikela: सरायकेला थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के दूसरे तल्ले से कूदकर आरक्षी दुखा उरांव ने आत्महत्या कर ली. मृत आरक्षी 3 दिन पहले ही लोहरदगा जिले के अंतर्गत भंडारा थाना क्षेत्र के स्वासखेजरी अपने गांव से वापस लौटा था. वीडियो – मामले की जानकारी देते एसडीपीओ घटना मंगलवार रात की है बताया जाता है कि आरक्षी दुखा उरांव 19 फरवरी को छुट्टी से वापस पुलिस लाइन लौटा था इस बीच उसने यह कदम उठाया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या से जुड़ा है. जहां ऊंचाई से…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला के चक्रधरपुर में पशु तस्करों द्वारा ले जाये जा रहे सैकड़ों गोवंशीय पशुओं को आज अहले सुबह पुलिस ने पकड़ा है. जबकि पशु तस्कर पुलिस को देख फरार हो गये. http://Saraikela Arrest: मोटरसाइकिल से अफीम तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार बताया जा रहा है कि पशु तस्कर इन पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर के लौड़ीया गांव के पास छापेमारी करते हुए इन गोवंशीय पशुओं को पकड़ा है. हाल के दिनों में पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले भी चक्रधरपुर और सोनुआ थानाक्षेत्र में…
Chadil:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब 2 बजे कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा चांद होटल के पास पशु तस्करी कर ले जा रहे थे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. जिसमें 5 पशु लदे थे. जबकि दूसरा पिकअप वैन को लेकर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लिया है. http://बंदगांव थाना के रास्ते से कीमती लकड़ियों की तस्करी जारी, नही होती कोई कार्रवाई मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कपाली क्षेत्र…
Jamshedpur :- जमशेदपुर पुलिस द्वारा हल्दीपोखर, पोटका, जादुगोड़ा में सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान जमशेदपुर पुलिस के द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई. सड़क बना तालाब, धनबाद में भाजपाइयों ने सड़क पर की धान रोपनी जागरूकता अभियान में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सीओ इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव, पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा और जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा मौजूद रहे. वहीं जागरूकता अभियान का शुरुवात सबसे हल्दीपोखर से किया गया. जो लोग बाइक में हेलमेट नहीं पहने थें, उन्हें समझाया और जागरूक किया गया. उसके बाद उसे गुलाब का…
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन मामले पर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा किए गए दावे खोखले साबित हुए हैं। 12 फरवरी को आदित्यपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकार द्वारा अवैध बालू खनन मामले पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए दावे के साथ कहा था कि थाना क्षेत्र में कहीं उठाव नहीं होता. अगर कहीं उठाव होता है तो इसकी जानकारी दें कार्रवाई होगी। लेकिन इनके दावे के ठीक 9 दिन बाद ही सापडा नदी घाट पर दिन के उजाले में बालू उठाव बदस्तूर जारी रहा। PCR पार कराते बालू ट्रैक्टर , वायरल वीडियो…
सरायकेला : ज़िले के कांड्रा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में 30 वर्षीय महिला सुमित्रा सरदार ने बीती रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें :- Suside : महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत महिला का अपने पति शिवराम सरदार के साथ एक दिन पूर्व कहासुनी हो गयी थी. जिसकी शिकायत लेकर महिला कांड्रा थाना आयी थी और अपने पति द्वारा झगड़ा करने की मौखिक शिकायत की थी. शिकायत के बाद कांगड़ा पुलिस ने महिला को साथ ले जाकर पति की तलाश की थी. लेकिन वह घर पर…
आदित्यपुर: पुलिस द्वारा पूरे तामझाम के साथ सड़कों पर लगातार तीन-चार दिनों तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाकर अपराध रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस का अभियान विफल होता दिख रहा है. मंगलवार को जहां एक बार फिर मोबाइल छीनतई गिरोह ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया। Adityapur illegal sand lifting: आदित्यपुर पुलिस की मिली भगत से मोपेड और साइकिल से हो रही नदी से अवैध बालू ढुलाई,रोजना 100 से 150 मजदूरों से लिया जा रहा काम घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार 12 बजे दिन में आदित्यपुर के सबसे…
Chaibasa:- सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने आज मनोहरपुर प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कौशल विकास केंद्र सहित प्राथमिक विद्यालय दीघा का निरीक्षण किया. आनंदपुर प्रखंड के तेन्तुलडीह में बसंत ऋतु के अवसर पर आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल हुई. जादूगोड़ा में विहिप एवं दुर्गा वाहिनी ने निकाली रामजन्मभूमि अक्षत आमंत्रण कलश यात्रा गाजे -बाजे के साथ किया रामभक्तो को आमंत्रित सबसे पहले प्रखंड मनोहरपुर के सूदूरवर्ती ग्राम दीघा में SCA मद से IDC भवन तक 2400 फीट एप्रोच पी सी सी सड़क निर्माण का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा ने किया. स्थानीय ग्रामीणों ने हर्षोल्लास…
सरायकेला : भारत सरकार के जनजाती मामलों के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को सरायकेला व गम्हरिया प्रखंड का दौरा किया। सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत के मुखिया पानो महाली और मुरूप निवासी टीचर सर्वेश्वर प्रधान के घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की। http://Kharsawan Arjun munda vote cast: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मताधिकार का किया प्रयोग, कहा यह चुनाव देश के बेहतर भविष्य का प्रतीक मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि मुखिया पानो महाली और शिक्षक सर्वेश्वर प्रधान की आकस्मिक…
Chaibasa :- गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मेरालगढ़ा के आस-पास जंगल में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा मार्ग पर माओवादियों ने सड़क जाम करने हेतु रात्रि में एक पेड़ को काट कर पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगाया है. जराईकेला क्षेत्र में नक्सलियों ने की जमकर पोस्टरबाजी और लगाए बैनर, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की इस घटना में मृतक की पहचान मेरालगढ़ा गांव के निवासी हरीश चंद्र गोप उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में कई गई है. वो…
Chaibasa :- नोवामुण्डी के पास हडिया पीने के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त राजू गोप के द्वारा शम्भू गोप को लकड़ी का रोला से सिर में मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प० सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय ने आजीवन कारावास और 10 हजार जुर्माना की सजा सुनाई है. अपने माता पिता की हत्या करने वाले को मिली आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया विगत वर्ष 06.11.2021 दोपहर 1:00 बजे ग्राम- कुचीबेड़ा, थाना- नोवामुण्डी के पास हडिया पीने के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त राजू गोप के द्वारा शम्भू गोप को लकड़ी का रोला से…
आदित्यपुर: युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव अमरेंद्र मिश्रा को उनके 17 वे पुण्यतिथि पर कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका 21 फरवरी 2006 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. स्वर्गीय अमरेंद्र मिश्रा के कार्यकाल को याद करते हुए वक्ताओं ने संगठन के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को सराहा. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार ने कहा कि अमरेंद्र मिश्रा पार्टी के सच्चे सिपाही थे. आज उन्हीं के संघर्ष के बदौलत संगठन में सैंकड़ों लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े और आज सरायकेला खरसावां जिले में युवाओं का सशक्त संगठन कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं. श्रद्धांजलि…
Chaibasa :- चाईबासा के कैफिटेरिया में आगामी हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर महावीर झंडा यात्रा निकालने को लेकर के हिंदू जागरण मंच नगर कमिटी की बैठक संपन्न हुआ. हिन्दू नववर्ष पर जय श्री राम के जयघोषों से गुंजा शहर, शोभायात्रा में महिलाओं सहित भारी संख्या में उमड़ी लोगों के भीड़ महावीर झंडा यात्रा कार्यक्रम के लिए संयोजक संजय राम तुरी को चुना गया एवं कोषाअध्यक्ष अविनाश यादव जी को चुना गया. इस बैठक में हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की मातृशक्ति भी मौजूद रही. नगर कमेटी ने निर्णय लिया है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत…
Adityapur: आदित्यपुर से सटे बिष्टुपुर क्षेत्र खरकई पुल से कूदकर पर परसुडीह निवासी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। पुल के नीचे पानी नहीं होने के चलते चट्टान से टकराकर उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान पर परसुडीह निवासी सुरेश गुप्ता के रूप में की गई है। जो सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास बिष्टुपुर से होते हुए खरकई पुल पहुंचा। जहां पहले अपनी स्कूटी(JH05W 3218) खड़ा किया बाद में स्कूटी पर ही मोबाइल फोन छोड़ दिया और रेलिंग को पार करते हुए नीचे छलांग लगा दी। पुल से होकर गुजर रहे लोगों ने व्यक्ति को छलांग…
Chaibasa :- जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की स्थायी समिति स्वास्थ्य-शिक्षा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, सिविल सर्जन साहिर पॉल आदि शामिल हुए. जिला परिषद उपाध्यक्ष सह समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य-शिक्षा समिति की इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ उनके मंतव्य लिए गए हैं. साथ ही जिले भर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सुधर को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही जिले में स्थित सभी…
सरायकेला: जिला जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक आज आदित्यपुर के दिंदली स्थित आवासीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से जिला पदाधिकारियों की पहली सूची की घोषणा की गई एवं पार्टी में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई. पूरी कमेटी इस प्रकार हैं. उपाध्यक्ष- शंकर बहादुर, परमेश्वर सरदार, देवनाथ सिंह, समीर दास, महासचिव रविशंकर शर्मा, विनोद बिहारी कुजूर, सचिव संतोष कुमार झा, धनंजय सिंह, अशोक घोष, जसीम अंसारी, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार व लव नारायण राय शामिल हैं. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में अजित चौधरी, एसएन दुबे, मुकेश गोस्वामी, शेख रहीम, अमर थापा,…
आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती झारखंड प्रदेश इकाई द्वारा उद्योग सम्मेलन का आयोजन सोमवार शाम आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया जिसमें निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्वी क्षेत्र समन्वयक ओम प्रकाश मित्तल, संगठन मंत्री प्रकाश चंद्रा, प्रदेश महामंत्री विजय कुमार छपरिया, झारखंड के समन्वयक इंदर अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए जहां लघु उद्योगों से जुड़े मुद्दे पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए. उद्योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वी क्षेत्र समन्वयक ओम प्रकाश मित्तल ने कहा कि 200 वर्ष पूर्व मैन्युफैक्चरिंग के इतिहास में भारत का 30 फीसदी योगदान रहा है. अंग्रेजों…
Chaibasa : चक्रधरपुर के पोटका ईचिंडासाई निवासी रेल कर्मचारी के 20 वार्षिय युवती सादिया कौशर की हत्याकांड की गुत्थी चाईबासा पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में पिता और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेसे कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर के पोटका ईचिंडासाई निवासी रेल कर्मचारी मोहम्मद मुस्तफा अहमद ने 8 फरवरी को रात्रि में अपनी 20 वार्षिय पुत्री सादिया कौशर किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी, यह दृश्य देखकर पिता मो. मुस्तफा ने अपने आपा खो दिया और बेटी की जमकर…
Jamshedpur : सोमवार की सुबह साकची स्थित जुस्को कंपनी ने न्यू सिविल कोर्ट के समीप किशोरी नगर अवैध पानी का कनेक्शन हटाया गया. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. किशोरी नगर बस्ती के काफी घरों में जुस्को का अवैध कनेक्शन अपने घरों में ले रखा है. अवैध पानी कनेक्शन की जानकरी मिलने के बाद पानी कनेक्शन काटने के लिए आज जुस्को कंपनी की टीम वंहा पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोग काफी अधिकारियों के साथ काफी हो हंगामा किया. जुस्को के अधिकारी प्रभात झा ने बताया कि जमशेदपुर शहर से सभी जगह अवैध पानी के कनेक्शन को हटाया…
Chaibasa :- झींकपानी प्रखंड अंतर्गत हाथीमंडा से गाड़ाहातु चौक तक जर्जर सड़क का निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने माननीय विधायक दीपक बिरुवा से की है. इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जनहित में इस सड़क का निर्माण कार्य डीएमएफटी या राज्य संपोषित मद से कराने का प्रस्ताव भेजेंगे. उक्त बातें विधायक दीपक बिरुवा ने सोमवार को झींकपानी के हाथीमंडा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एस्पायर संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता सह बाल मेला में सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों से कही. वहीं एस्पायर संस्था द्वारा झींकपानी प्रखंड अंतर्गत…
Chaibasa :- श्री श्याम प्रचार मंडल चाईबासा द्वारा आयोजित 51वां श्याम फागुन महोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी अमला टोला में मंडल के अध्यक्ष शिवचरण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान महोत्सव को लेकर के निर्णय लिया गया. जिसमें मंडल के सचिव गौरीशंकर चिरानीया द्वारा सदस्यों को जानकारी दी गई कि 2 मार्च दिन गुरुवार को बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निशान पूजन कर निशान शोभा यात्रा दोपहर 3:30 बजे करणी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्याम मंदिर ठाकुरबाड़ी पहुंचकर संपन्न होगी. इसके साथ ही 3 मार्च…
सरायकेला : जिले के सड़कों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से विशेष जांच अभियान प्रारंभ किया गया है। मुख्य सड़क पर सदर अस्पताल के पास डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें 2 घंटे के अंदर लगभग 70 से अधिक बाइक एवं चार पहिया वाहनों का चालान काटा जा चुका है। जांच के दौरान चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट तथा वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म की जांच की जा रही है, जबकि दोपहिया वाहनों में हेलमेट एवं लाइसेंस…
Chaibasa :- कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत टाटा कॉलेज चाईबासा में मानव संसाधन विकास हित में सहज, शैक्षिक, रचनात्मक, प्रेरणादायी और अनुशासित वातावरण बनाए रखने के लिए फुटबॉल मैदान में हेलीकॉप्टर लैंडिंग और आम सभा का आयोजन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सिंहभूम फुटबॉल एसोसिएशन, क्रिकेट मैदान और पुलिस लाइन सहित पुराना चाईबासा स्थित सरकार व प्रशासन द्वारा अधिगृहित अव्यहारिक हवाई अड्डा में अपेक्षित स्थान है. जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और आम सभा का आयोजन बेहतरी से हो सकता है. जिला प्रशासन…
Chandil: चांडिल पाटा टोल विवाद मामले में जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कुंभ मेले के राष्ट्रीय प्रभारी फदलुगोडा काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती का नाम उछाले जाने के पर महंत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि साजिश के तहत हिंदू सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं होगा.उन्होंने कहा कि बीते 46 साल से ये सनातन धर्म प्रचार -प्रसार के साथ मानव कल्याण के दिशा में कार्यरत हैं. बावजूद इसके साजिश कर चंद लोगों द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है। महंत विद्यानंद सरस्वती महंत विद्यानंद सरस्वती ने पाटा टोल विवाद में जबरन नाम जोड़े…
आदित्यपुर: सोशल साइट और ऑनलाइन चैटिंग ऐप इन दिनों साइबर अपराधियों के लिए ठगी का सबसे सरल और आसान तरीका बनता जा रहा है। लोग अक्सर साइबर क्रिमिनल के झांसे में आ जाते हैं। जिनमे हाल के दिनों में सर्वाधिक लोग हनीट्रैप के भी शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम आदित्यपुर निवासी अभिनव कुमार के साथ हुआ। रविवार को आदित्यपुर निवासी अभिनव कुमार को एक गलती ने परेशानी में डाल दिया. श्री कुमार ने बताया कि रविवार सुबह उनके पास नेहा शर्मा नाम का फेसबुक आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसे स्वीकार करते ही मैसेज आना शुरू हो…
आदित्यपुर: राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश कमेटी विस्तार करते हुए आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और कोल्हान के लालू के नाम से प्रसिद्ध अर्जुन यादव को प्रदेश महासचिव की कमान सौंपी गई है। रविवार को आदित्यपुर बोधी कॉन्प्लेक्स स्थित कार्यालय में पुरेंद्र नारायण सिंह और अर्जुन यादव का संयुक्त रुप से पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद हुए. Video कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। स्वागत समारोह आयोजित करने पर …
Chaibasa : पूर्व मंत्री एवं मझगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बडकुवर गागराई ने DMFT फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हुए मोर्चा खोल दिया है. चाईबासा में रविंद्र भवन पार्क में आज संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने जिले में DMFT फंड के दुरूपयोग और MP-MLA फंड की तरह बंदरबांट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिले के वरीय अधिकारी सत्तारूढ़ दल के विधायक-मंत्री, उनके छोटे-बड़े नेताओं को उपकृत करने एवं उनके माध्यम से सत्ता का संरक्षण प्राप्त करने के लिए योजनाएं बनाकर पारित किया जा रहा है. जनहित की योजनाओं की अनदेखी की जा…
गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत रापचा गांव में 1960 दशक में कंपनियों द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने से विस्थापित हुए ग्रामीणों और विस्थापितों ने रोजगार समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी है। रविवार को रापचा स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय विस्थापितों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा उपस्थित हुए। बैठक में विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे संजय मंडल और मनीष महाली ने बताया कि 1960 दशक में तत्कालीन आयडा(अब जियाडा)द्वारा टायो, टीजीएस ,टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स कंपनी स्थापना को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण के बाद कई एक मामलों में वादाखिलाफी की गई है।…
Chaibasa :- चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आज जिला रसोईसा- संयोजिका संघ की बैठक हुई. बैठक में सेंट्रलाइज किचेन का विरोध संयोजिका व रसोईयाओं ने की है. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित बैठक में रसोईसा- संयोजिका संघ के सदस्यों ने बताया कि सेंट्रलाइज किचेन में बच्चों को परोसे जाने वाली भोजन का गुणवत्ता काफी खराब रहने के साथ अधिकांश दिनों में बच्चों को बासी भोजन मिलता है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. जिसको लेकर 21 फरवरी को जमशेदपुर डीसी कार्यालय घेराव करने का निर्णय लिया. मौके पर रसोईया-संयोजिका का अक्टूबर से…
Chaibasa :- पटेल सेवा संघ की एक बैठक गांधी टोला स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से नए सत्र 2023 26 के लिए चुनाव कराया गया. बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार ने नए अध्यक्ष के रूप में राम वृक्ष प्रसाद का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन रामानुज कुमार सिंह ने की. इसके पश्चात बैठक में उपस्थित पटेल सेवा संघ के सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की. इसके साथ ही सर्वसम्मति से रामवृक्ष प्रसाद को नया पटेल संघ का अध्यक्ष मनोनीत…
Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में आज जमशेदपुर की टीम ने धनबाद को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया. इससे पूर्व सुपर डिवीजन के अपने दोनो मैच जीतकर रामगढ़ की टीम ने कल ही खिताब पर कब्जा जमा लिया था. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के अंतिम सुपर डिवीजन मैच में टॉस जमशेदपुर के कप्तान ने जीता एवं विपक्षी टीम को पहले…
Chakradharpur:- चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पकुवाबेडा़ गांव में पेड़ से लटकता एक 31 वर्षीय युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. शव की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पकुवाबेडा़ नीचे टोला गांव निवासी स्वर्गीय रामराई केराई के 31 वार्षिय पुत्र चमरा केराई शनिवार रात अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से अपनी पत्नी के…
Chaibasa:- अगर आदिवासी नही जागेंगे और अपने अधिकार की लड़ाई से पीछे हटेंगे तो दूसरे लोग हावी होंगे. सामाजिक-धार्मिक-आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से हम सभी पीछे होते जाएंगे. हम सभी जीवन भर दारू-मुर्गा-हड़िया एवं पैसे के चक्कर में वोट डालते रहेंगे तो ग्रामीण एवं सामाजिक विकास कोंसो दूर रहेगा. उक्त बातें खूँटपानी प्रखंड क्षेत्र के ऊपरलोटा गाँव में आदिवासी बचाओ महारैली को सफल बनाने हेतु संपर्क अभियान कार्यक्रम के दौरान आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने कहीं. Unique Ritual : आदिवासी उरांव समाज का अनोखा रस्म, गंदी शक्तियों से बचने व खुशहाल जीवन को व्यतीत…
RANCHI :- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के झारखण्ड कैडर के अधिकारी डॉ मनीष रंजन ने “भारतीय कला एवं संस्कृति” नाम से लिखी पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो रही है. Saraikella IAS friend: सरायकेला पूर्व डीसी छवि रंजन के आदित्यपुर का स्कूल फ्रेंड भी आ सकता हैं रडार पर, जाने आईएएस दोस्त ने कैसे बदल दिया लाइफस्टाइल इस पुस्तक में भारतीय कला, भारतीय संस्कृति एवं भारतीय विरासत नामक तीन खंडों में विभाजित करते हुए प्रत्येक खंड…
सरायकेला: जिले में मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए टाटा -सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुड़िया में पीसान गोल्ड आटा फैक्ट्री की शुरुआत की गई है। जिसका पहला आउटलेट आदित्यपुर स्थित प्रियदर्शनी चौक में रविवार को खोला गया। आउटलेट का उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। VIDEO इन्फोसॉफ्ट डाटा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित पीसान गोल्ड ब्रांड का आटा शहर वासियों को उपलब्ध होगा। कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश और पंजाब के हाई प्रोटीन गेहूं को ऑटोमेटिक मशीनों के द्वारा पैकेजिंग कर बाजार में लोगों को उपलब्ध कराया जा…
सरायकेला: जिला अंतर्गत सीनी ओपी पुलिस ने नाबालिग युवती के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर निवासी एक महिला द्वारा बेटी के अपहरण किए जाने की लिखित शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया. जिसमें पुलिस ने कमलपर निवासी 26 वर्षीय बबलू अंसारी को अपहरण किए गए नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.…
Adityapur: प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करते हैं. लेकिन राज्य सरकार ने कुछ अहर्ताएं तय कर दी है. राज्य सरकार विकास में भी राजनीति कर रही है. उन्हें लगता है कि सांसद झारखंड का नहीं है बल्कि किसी और प्रदेश से आते हैं. केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपसी तालमेल नहीं होने के चलते कई महत्वपूर्ण योजनाएं वापस हो रही है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रावास भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर कही। Adityapur MP Consolation: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बाद सांसद गीता कोड़ा…
Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सुपर डिवीजन के दूसरे मुकाबले में रामगढ़ की टीम ने जमशेदपुर की टीम को 8 विकटो से पराजित किया. इस तरह रामगढ़ की टीम सुपर डिवीजन के अपने दोनों मैच जीतकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. चाईबासा: समर क्रिकेट कैंप का समापन, अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित कल सुपर डिवीजन का अंतिम मकाबला जमशेदपुर एवं धनबाद के बीच खेला जाएगा जिसमें…
गम्हरिया: महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजनोत्सव किया गया। मिथिला विकास मंच, गम्हरिया के तत्वावधान में आयोजित इस पूजनोत्सव के अवसर पर कविकोकिल विद्यापति को भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। महाशिवरात्रि : उत्तराखंड के त्रियुगी नारायण मंदिर में हुई थी शिव-पार्वती की शादी फुलकान्त झा, अध्यक्ष, मिथिला विकास मंच पूजनोत्सव कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर कई दिनों पूर्व से तैयारियां जोरों से की जा रही थी। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष फुलकान्त झा ने बताया कि वर्ष 1992 से यहां मिथिलावासियों द्वारा पार्थिव शिवलिंग की पूजा…
आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) परिसर में छात्रों के लिए 1 हजार क्षमता वाले छात्रावास तथा छात्राओं के लिए 300 क्षमता वाले छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने जमकर बवाल किया। Video दरअसल शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा का नाम शिलापट्ट पर नहीं होने के कारण कांग्रेसी नाराज हो गए। इसी दौरान जैसे ही मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भाषण समाप्त हुआ। वैसे ही कांग्रेसियों ने एनआईटी प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान वहां मौजूद भाजपा के समर्थक तथा कांग्रेसियों में नोकझोंक भी हुई। वहीं अभिलंब…
Chakradharpur :- कोल्हान वन क्षेत्र के संतरा वन क्षेत्र सोनुआ के वनकर्मियों एक अवैध केंदू पत्ता से लदे पिकअप चार पहिया वाहन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में वन विभाग ने गाड़ी मालिक सहित 3 पर मामला दर्ज किया. जंगल से भटक कर गांव में घुसा सांभर हिरण, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले सोनुआ संतरा वन विभाग सोनुआ को शुक्रवार को रात में गुप्त सूचना मिला था कि अवैध रूप से केंदूपत्ता का तस्करी किया जा रहा है. सूचना मिलते ही वन विभाग ने एक टीम बनाकर शनिवार…
Aadityapur: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में बहुप्रतीक्षित 1300 बेड वाले अत्याधुनिक छात्रावास निर्माण को लेकर महाशिवरात्रि के मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री के साथ पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव भी मौजूद थे। शिलान्यास सह भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होते हुए शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कई दिनों से उनकी इच्छा थी कि वे एनआईटी भ्रमण पर आए ,लेकिन आज महाशिवरात्रि के पावन मौके पर यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने…
गम्हरिया: सुषमा कुमारी ने शुक्रवार को गम्हरिया थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक के पद पर योगदान दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गम्हरिया थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के साथ अपराधिक घटनाओं को रोकना प्राथमिकता में शामिल है. 2 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिला आदेश जारी करते हुए सुषमा कुमारी को गम्हरिया थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया था। मौके पर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि आदित्यपुर और ट्रैफिक थाना प्रभारी के तौर पर कार्य करने के दौरान ये गम्हरिया थाना क्षेत्र के भौगोलिक और आपराधिक पृष्ठभूमि से भलीभांति अवगत हैं ।लिहाजा इन्हें…
Chandil : पाटा टोल मामले में एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा चांडिल थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत की गई है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि महंत विद्यानंद सरस्वती टोल बूथ पर बैठे थे। इस बीच उन्हें रुका हुआ देख कुछ समर्थक आक्रोशित हो गए जिन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ की जिसमें टोल प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रबंधन द्वारा 2 लाख नुकसान होने की भी शिकायत दर्ज कराई गई है। टोल प्लाजा में पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती और स्थानीय टोल कर्मियों के साथ हुए विवाद मामले को लेकर शुक्रवार…
Chaibasa:- आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं, उसके बावजूद भी झारखंड में आज भी कई ऐसे गांव हैं जंहा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल भी नसीब नही हो रहा है. उन्हीं गांव में से एक पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड का है. पेयजल की समस्या किसी गांव में हो तो यह बहुत दुर्भाग्य है देश का, कि आज भी हम चूआँ का पानी पीने को विवश हैं. यह हम जनप्रतिनिधियों के लिए भी शर्म की बात है. उक्त बातें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई ने कहा. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है…
सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित मतकमडीह में एफ / 133 बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच जरूरत के सामान बांटे गए। कमाण्डेन्ट अमित कुमार के निर्देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर उनसे संवाद बनाए रखने के उद्देश्य से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी मतकमडीह में उक्त कार्यक्रम आयोजित था। इस मौके पर ग्रामीणों के बीच साड़ी छाता टीना शेड बांटे गए वही किसानों को खेती बाड़ी…
चांडिल: थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटा डाउन टोल प्लाजा में गुरुवार शाम पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती और उनके समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार मामले में महंत विद्यानंद सरस्वती ने चांडिल थाना में टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि टोल प्रबंधन एनएचएआई के अधिकारी भी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने में जुटे हैं। Toll CCTVV FOOTAGE इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया है कि महंत विद्यानंद सरस्वती ने टोल कर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। जिसमें मारपीट, बदतमीजी, पगड़ी उतारने संबंधित शिकायत के आधार…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के गितिलपी में नक्सलियों ने देर रात पंचायत भवन को बम धमाके से उड़ा दिया. घटना लगभग बीती रात करीब एक बजे की है, बम के धमाके से आसपास के इलाकों में तेज की आवाज हुई. भवन उड़ाने के बाद नक्सलियों ने लिखा ये भवन उडाने के बाद भाकपा नक्सलियों ने दीवार पर लिखा है कि 12 से 24 फरवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहा है. माओवादियों को खदेडने के नाम पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा कोल्हान के आदिवासियों के उपर चलाया जा रहे बर्बरता युद्ध अभियान…
Chaibasa : प्रतिबंधित लाटरी बेचने के आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की धड़पकड़ को लेकर पुलिस की छापेमारी में पुलिस ने आज दो लोगों गिरफ्तार किया. जिसमे से एक को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया और दूसरा ग्वालापट्टी निवासी 32 वर्षीय बाबू उर्फ संतोष ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त अभी भी फरार हैं. ज्ञात हो कि विगत वर्ष 29 जुलाई को चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में प्रतिबंधित लॉटरी कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाया गया था. जिसमे दो संचालकों को…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चक्कर में महिला के भतीजे की हत्या करने के मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प० सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय ने बिरसा तिर्की उर्फ भौता को आजीवन कारावास तथा 10,000/- (दस हजार) रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है. बता दें कि मनोहरपुर थाना क्षेत्र में 6.10.2021 को रेलवे कर्मचारी को अभियुक्त द्वारा हत्या कर शव को पोसैता स्टेशन के बगल में रेलवे ट्रैक पर फेंकने के मामले में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया गया था. उक्त घटना में रेलवे कर्मचारी की पहचान उमेश कच्छप के…
Bandganv : पश्चिम सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के जोनुवा गांव में मागे पर्व के मौके पर समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण का मागे मिलन कार्यक्रम प्रखंड प्रमुख पीटर घनश्याम तियु के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने शिरकत किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ विजय सिंह गागराई ने मागे पर्व पर मानकी, मुंडा एवं देवरी को वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही गांव में पर्व को बेहतर ढंग से मनाने के लिये एक जोड़ी मांदर और एक…
चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के साथ गुरुवार शाम चांडिल पाटा डाउन टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा टोल नाका पर बदतमीजी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर महंत विद्यानंद सरस्वती के शिष्य इंदिरा नंद सरस्वती ने भी टोल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती अपने शिष्य इंदिरा नंद सरस्वती के साथ नए और बिना नंबर प्लेट सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार में सवार होकर साधु बाबा मठिया से…
सरायकेला: सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक का सर पूरी तरह कुचले जाने से अब तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार युवक उपायुक्त कार्यालय की ओर से बाजार आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मृतक के शव के चिथड़े उड़ गए। दुर्घटना…
Chaibasa : जिला कांग्रेस कमिटी पश्चिमी सिंहभूम झारखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक पर झारखंड सरकार से व्यापारियों के हित में एवं जनता पर अनावश्यक महंगाई की मार ना हो इसके लिए पुनर्विचार करने की मांग करती है. जिला कांग्रेस कमिटी प.सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के जायज मांगों के साथ है. कांग्रेसियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि माननीय राज्यपाल ने विधेयक को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी है यानी कि राज्यपाल को भी संशय है. इस बिल पर, पूरे झारखंड में खाद्यान्न आलू, प्याज, फल-सब्जी का कारोबार ठप हो रहा है. राज्य के 24…
सरायकेला: आदित्यपुर सातबहनी के न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल के संचालक मुन्ना प्रसाद को उसके स्कूल के ही एक नाबालिग शिक्षिका के साथ दुष्कर्म मामले पर सरायकेला एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने र्प्याप्त साक्ष्य के आधार पर पॉक्सो 6 एक्ट के तहत उम्रकैद एवं 25 हजार जुर्माना की सजा सुनाई है. जुर्माना नहीं देने के एवज में 2 साल अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है.घटना के संबंध में 17 वर्षीय नाबालिग शिक्षिका ने आदित्यपुर थाना में स्कूल संचालक मुन्ना प्रसाद के खिलाफ लिखित आवदान दिया था.आवेदन में कहा गया था कि स्कूल संचालक स्कूल अवधि के बाद नौकरी का…
आदित्यपुर: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर परिसर में स्थित आईटी साइंट कंपनी की महिला मैनेजर तथा एचआर ने कंपनी के पूर्व मैनेजर सुमंत सिंह पर उनके साथ कंपनी में कार्यरत कई महिला कर्मियों पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है। मामले को लेकर आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत भी की गई है। जिसमे महिलाओं ने आरोप लगाया की सुमंत सिंह द्वारा दोनो महिलाओ के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया की सुमंत के कारण कंपनी में का करनेवाली चार लड़कियों ने कंपनी को छोड़ दिया। महिलाओं कर्मचारियों ने बताया की सुमंत को कंपनी से हटा…
Chaibasa :- अमला टोला वार्ड संख्या-19 में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में आज बाल यौन शोषण संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012 के प्रावधानों पर स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में मनाया गया महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन इयंगर की जयंती झारखंड काउंसिल फॉर एडुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (JCERT) एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की अगुवाई एवं सेंटर फॉर कैटालाइज़िंग चेंज (C3) के तकनीकी सहयोग से विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत इस सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूतों के द्वारा “बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम, 2012” (POCSO Act)…
Ranchi:- झारखंड विधानसभा माननीय अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति की बैठक गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के सभाकक्ष में हुई. बैठक में विधायक सह सरकारी आश्वासन समिति झारखंड विधानसभा सभापति दीपक बिरुवा की मौजूदगी में मोटरयान निरीक्षकों की नियुक्ति पर परिवहन विभाग के अधिकारियों साथ अहम बिंदुओं पर विमर्श किया गया. वहीं विधायक स्टीफन मरांडी और विधायक ग्लेन जोसेफ गालस्टेन द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर पलास्थली रेलवे स्टेशन को पुनः चालू कराने पर आसनसोल डीआरएम के साथ विचार विमर्श किया गया.
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. घटना बुधवार की बताई जा रही है, जिसे लेकर उसके परिजनों ने पांड्राशाली ओपी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. Saraikela-Sini Crime News: फुटबॉल खेल मेला देख लौट रहे तीन आरोपियों ने दो नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, धराए एक आरोपी की जमकर पिटाई जानकारी अनुसार आरोपी युवक पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के बानामगुटू गांव निवासी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला चांदनी चौक में वर्षों पूर्व बने मंदिर के पुनर्निर्माण का कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा काम रुकवाया जाने से आक्रोशित जनसमूह ने बुधवार देर शाम आदित्यपुर थाना पहुंचकर विरोध जताया और थाने पर ही प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर माझी टोला श्री जय बजरंग लालू अखाड़ा समिति द्वारा 1970 में बने हनुमान मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया था. जिसका कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध कर आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पीसीआर गाड़ी ने मंदिर निर्माण कार्य…
Ranchi/Chaibasa : हेमंत सरकार कृषि उत्पादन बाजार समिति बिल को अपनी प्रतिष्ठा का विषय ना बनाएं और इसे अविलंब वापस ले ले. यह बिल राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए अव्यवहारिक और धातक है. इस बिल के लागू होने से पूरे राज्य में वापस भ्रष्ट अफसरों का राज व आतांक कायम हो जाएगा. उक्त बातें चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानियां ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार को टैक्स कम मिलेगा पर भ्रष्ट अफसर की आमदनी बढ़ जाएगी. भ्रष्ट अफसरों को छोटे-मोटे दुकानदारों को डराने धमकाने और नाजायज पैसा वसूलने का लाइसेंस मिल जायगा. झारखंड के व्यवसाई…
Jamshedpur : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की शाखा आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा अब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गतिविधियां जन जन तक पहुंचाएगी. शाखा ने सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वयं को पंजीकृत किया है. आज एक सादे व संक्षिप्त समारोह के दौरान अपने आवासीय कार्यालय में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आकृति व्हील्स कालीमाटी के सोशल मीडिया के पृष्ठों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर बोलते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज के युग में डिजिटल स्वरूप में आने से स्वयं के कार्यों का विस्तार होता है और…
Chaibasa : पदापहाड़ में आवागमन हेतु रेल फाटक को पुनः खोले जाने की मांग को लेकर बुधवार को झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने डीआरएम को पत्र प्रेषित करते हुए मांग किया. मांग पत्र में कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत डांगुवापोसी सेक्शन के पदापहाड़ स्टेशन क्षेत्र के पदापहाड़ ग्राम में हजारों ग्रामीण प्रतिदिन अपनी दैनिक आवश्यकता की वस्तु दैनिक मजदूरी करने, स्कुल कॉलेज आने जाने तथा अस्पताल आने जाने हेतु रेलवे लाईन पार कर आवागमन करते है. जहां पदापहाड़ रेल स्टेशन से बड़ाजामदा रेल एवं बासपानी रेल का जंक्शन है. जहां से दोनों ओर से प्रतिदिन सैकड़ों…
Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में देवघर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की टीम को 235 रनों से पराजित किया. स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टाॅस देवघर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने 39 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 271 रन बनाए. देवघर की…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पोडोगेर गांव के एक परिवार के तीन सदस्यों की गला काट कर हत्या करने के मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चाईबासा के न्यायालय में आज 5 अभियुक्तों को फांसी की सजा और 1 लाख रुपए का जुर्माना सुनाई है. बता दें कि बंदगाँव थाना क्षेत्र में 08.11.2021 की रात्रि को प्राथमिकी अभियुक्तों के द्वारा बंदगाँव थाना अन्तर्गत ग्राम पोडोगेंर के सलीम डहांगा, उसकी पत्नी बेलानी डहांगा और पुत्री राहिल डहांगा को उसके घर के आंगन में गला रेत कर हत्या कर दिया गया था. हत्या…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में ठगी का मामला प्रकाश में आया है जहां नौकरी दिलाने के नाम पर उड़ीसा के युवक से 18 सौ रुपए की ठगी कर ली। जब बुधवार को ओडिशा से युवक नौकरी करने के लिए कंपनी के गेट के पास पहुंचा तो पता चला को ज्वाइनिंग लेटर और गेट पास सब फर्जी बनाकर दे दिया गया है। ठगों के झांसे में आया बेरोजगार ओडिसा का रहनेवाला बुधन मुर्मू ने बताया की उसे नीरज नामक युवक ने संपर्क कर रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में नौकरी का झांसा दिया था। उसने गेट पास बनवाने और…
Chaibasa :- महिला कॉलेज चाईबासा में IQAC ( Internal Quality Assurance Cell) इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल / आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर से 18 मार्च 2023 को Alumni Meet का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर एक बैठक रखा गया. बैठक में यह निश्चित किया गया कि एलुमिनी मीट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायगा. जिसकी लिंक कॉलेज वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध करा दी जाएगी. इस Alumni Meet में कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्राओं को आमंत्रित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गई है. मीटिंग में प्रिंसिपल ने कहा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एलुमनी…
सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने और जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने की समस्या को प्रमुखता से दिखाए जाने का नतीजा रहा है कि अब स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग आंदोलन कर जल जंगल जमीन और जीवन बचाएंगे. VIDEO REPORT नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के विरुद्ध लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग मान रहे हैं जिस प्रकार कंपनी से निकलने वाला धुआं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है उससे लोगों के शरीर में धीरे-धीरे जहर घुल रहा है। लोगों…
सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी बेड़ा टोल के पास ट्रक ले-बाई के बंद पड़े शौचालय से एक कंकाल बरामद होने से आसपास क्षेत्र में सनसनी मच गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड्रा गिद्दी बेड़ा टोल के पास ट्रक पार्किंग के लिए बनाए गए ट्रक पार्किंग ले- बाई के पास में ट्रक ड्राइवरों के लिए शौचालय बनाया गया था। जो विगत 4 महीने से बंद पड़ा है। आज स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया कि बंद पड़े शौचालय में कंकाल पड़ा हुआ है। इस शौचालय का प्रयोग विगत 4 महीने से नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते किसी को…
सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के आगे गोपीनाथपुर में बीती रात तकरीबन 2 बजे प्लास्टिक गोदाम में आगजनी की भयंकर घटना घटित हुई जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया। Video देर रात हुए इस आगजनी की घटना से आसपास के क्षेत्र में रात भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। आगजनी की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को देने के बाद रात ढाई बजे मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की चार दमकल गाड़ियों ने 5 घंटा मशक्कत कर भीषण लगी आग को बुझाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीनाथपुर स्थित विश्वनाथ इंटरप्राइजेज में आगजनी की घटना घटित हुई।…
स्वदेशी मेला भ्रमण के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा Chaibasa : स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला भ्रमण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी मेला के विभिन्न स्टोलों का अवलोकन किया. स्वदेशी जागरण मंच परिवार के मंच से स्वदेशी प्रेमी भाइयों को संदेश दिया. स्वदेशी संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की इस पहल की सराहना करता हूं, शुभकामना देता हूं कि जिस उद्देश्य से संगठन कार्य कर रहा है. वह उद्देश्य पूरा हो और स्वदेशी भाव…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम कल सदर बाजार चाईबासा के आलू व्यवसायी शंकर लाल गुप्ता के दुकान से उनका कैश बॉक्स लूटने की घटना की कड़ी निंदा करती है. भाजपा ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है. जिलाध्यक्ष सतीश पूरी ने कहा कि सदर थाना के 50 मीटर दूरी पर हुई लूट की घटना काफी शर्मनाक है. शहर में अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है. जिस कारण अपराधियों के द्वारा इस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया गया. उन घटनाओं का भी उद्भेदन आज तक नही हो सका है. अपराधियों को…
Chaibasa :- कोल्हान के हो लोक अभिनेत्री दीपिका देवगम अदाकारी के नये आयाम गढ़ रही हैं. आए दिन हो फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीतों में अभिनय से प्रशंसकों की तादाद बढ़ाने में कामयाबी पा रहे हैं. हो फिल्मों के स्थानीय कलाकार अब तेजी से नागपुरी फिल्मों में भी पदार्पण कर अपनी अदाकारी के पहचान का दायरा बढ़ाने लगे हैं. हो फिल्म इंडस्ट्री की स्वर्ग लेका, अबु दिसुम, हीरा मोती ते सजव कन गीत के बेहतरीन अदाकारा दीपिका ने सम प्रोडक्शन के बैनर तले प्रेम कहानी पर आधारित निर्देशक विकास उगुरसांडि के निर्देशन में नागपुरी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार बढ़े चोरी- छीनतई और आपराधिक मामलों पर रोक लगाने डीआईजी अजय लिंडा ने गंभीरता दिखाई है। स्थानीय पुलिस द्वारा विफल होने पर डीआईजी ने एसडीपीओ को आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कैंप करने का निर्देश दिया है। ताकि बढ़े अपराधिक मामलों पर रोक लगाई जा सके। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घर- दुकानों में चोरी ,मोबाइल छीनतई, मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीआईजी ने सरायकेला एसडीपीओ को निर्देशित किया है कि वे आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कैंप करते हुए आपराधिक गिरोहो को…