Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड के बिचाबुरू गांव के रहने वाले किसान राम चांपिया पर शुक्रवार की सुबह दो भालू ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के समय उसे मरा समझकर भालू छोड़कर चला गया. राम की पत्नी पुरबुन को जब घटना की जानकारी मिली तो वह उसे लेकर हाटगम्हरिया पीएचसी लेकर पहुंची. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चाईबासा सदर अस्पताल में राम चम्पिया की स्थिति गंभीर देखते हुए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल राम चांपिया का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

भालू ने सिर और चेहरे को बुरी तरह नोचा-

राम चांपिया की पत्नी पुरबुन चांपिया ने बताया कि उसके पति सुबह के समय घर के नाली का पानी खेती में कर रहे थे. इस बीच ही दो भालू वहां पर आया और उन पर हमला कर दिया. घटना में भालू ने सिर और चेहरे को बुरी तरह से नोच दिया है.

चाईबासा में भालू आतंक, नही पकड़ा जा सका भालू-

इधर चाईबासा शहर में पिछले 4 दिनों से भालू आतंक मचा कर रखा है, वन विभाग के कर्मी भी भालू को पकड़ने में दिन रात एक कार दिया है. परंतु वन विभाग कर्मियों को अब तक सफलता हाथ नही लगी है. गुरूवार की रात भालू को वन विभाग के कर्मचारियों ने नीमडीह क्षेत्र में गाड़ी से पीछा कर दौड़ाया लेकिन भालू कर्मचारियों को चकमा देकर झाड़ियों में घुस गया. जिसके बाद वन विभाग के कर्मी खोजते रहे लेकिन अब तक भालू का कोई सुराख नही मिल सका है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version