घटिया मसाला से हो रहा पीसीसी ढलाई सीमेंट बचाने के लिए मिलाई जा रही है डस्ट, आठ की जगह 4, 5 इंच की जा रही है ढलाई
भाजपा नेताओं ने किया कार्यस्थल का निरीक्षण
महामहिम राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष से की जाएगी शिकायत
Jaintgarh (जैंतगढ़) : जैंतगढ़ की महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क बेल्पोस से गोरिया डूबा का कार्य चल रहा है।ये ग्रामीणों का बहु प्रतीक्षित सड़क है. ये सड़क एन एच 20 को जैंत गढ़ जगन्नाथपुर मुख्य सड़क से जोड़ती है. सड़क का काम शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश थे. पर इस सड़क निर्माण में घोर अनियमितता को देख ग्रामीण काफी रूष्ट है. समय समय पर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है. ग्रामीणों की शिकायत पर भाजपा जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्थल निरीक्षण को पहुंचे.
श्री भूमीज ने कहा ये सड़क भ्रष्टाचार की नीव पर बन रही है. इसमें मानकों का जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. डी एम एफ टी से बनने वाली इस सड़क में संवेदक द्वारा कोई मुकम्मल सूचना पट नही लगाई गई है. ना प्राकलन राशि की जानकारी दी गई है, न कार्य प्रारूप स्टीमेट की जानकारी है. जनता को अंधेरे में रख कर काम किया जा रहा है. ब्लैक कॉटन को बिना हटाए उस पर ढलाई की जा रही है. सड़क की मोटाई आठ इंच की जगह कंही चार तो कही पांच इंच है. साइड फीलिंग और क्यूरिंग का काम भी नही किया जा रहा है. एक ओर से सड़क बन रही है तो दूसरी ओर से सड़क उखड़ रही है. ढलाई का मसाला भी काफी घटिया है. सीमेंट बचाने के लिए डस्ट मिलाया जा रहा है. वही सड़क को ढंग से लेबलिंग भी नही किया जा रहा है. पुराने अलकतरा सड़क के टूटे फूटे अंश से गढ़े भरकर ढलाई की जा रही है. काम में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर का भुक्तान भी नही किया जा रहा है.
इस संबंध में संवेदक से पूछने पर कहा काम स्टीमेट के आधार पर हो रहा है।स्थानीय लोग ही काम में मुंशी का काम कर रहे है. वहीं सड़क की गुणवत्ता को लेकर भाजपा गंभीर है. प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज के नेतृत्व में जल्द एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष के साथ मुख्य सचिव से मिलकर काम के गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक के विरूद्ध करवाई की मांग करेगा.
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री संजय बारीक, भाजपा प्रखंड महामंत्री अश्वनी चतर, सिबिल पिंगवा, महावीर बानरा आदि उपस्थित थे.