Chaibasa:- भारतीय मजदूर संघ (BMS) ट्रेड यूनियन का स्थापना दिवस श्रमिक संघ के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया. आज ही के दिन 23 जुलाई 1955 को श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के द्वारा मध्य प्रदेश की भोपाल में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई थी. भारतीय मजदूर संघ की सदस्य 10 मिलियन है. भारत में सभी ट्रेड यूनियन में से सबसे ज्यादा संख्या में मेंबर भारतीय मजदूर संघ में है. जब भोपाल में 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई थी तब ठेंगड़ी जी के पास ना सदस्य थे ना कार्यालय था ना कार्यकर्ता थे. तब एक पत्रकार ने श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी से पूछा आपके साथ तो कोई भी नहीं है तो आप इतनी बड़ी संगठन कैसे खड़ा करेंगे उन्होंने कहा मेरे पास में एक सदस्य है. वह है भगवान विश्वकर्मा, भगवान विश्वकर्मा को भारतीय मजदूर संघ अपना प्रणेता मानता है केवल भारतीय मजदूर संघ ने पूरा विश्व का आर्किटेक्चर भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है.

इसलिए भारतीय मजदूर संघ भगवान विश्वकर्मा की 17 सितंबर पूजा तिथि को श्रमिक दिवस के नाम पर मनाते हैं. इस कार्यक्रम में मेघाहतुबुरू श्रमिक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, महासचिव जगन्नाथ चतर, मोहन वाईफाई, के.सी. गोउंड, अमित झा, बलराम महतो, प्रताप सेठी, लाखों धनवार, लकीराम गुड्डूआ आदि मौजूद थे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version