Chaibasa :- बायोमैट्रिक अटेंडेंस में गड़बड़झाला करने में फंसे दो सरकारी शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गये शिक्षकों में टोंटो प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाईहातु के सहायक शिक्षक सिंहदेव हेंब्रम और मंझारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उकुमदकम के सहायक शिक्षक देवकांत गौंड शामिल हैं. निलंबन अवधि में आरोपित शिक्षकों को केवल जीवन यापन भत्ता ही मिलेगा. निलंबन अवधि में सिंहदेव हेंब्रम का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोइलकेरा का कार्यालय निर्धारित किया गया है. इसी तरह देवकांत गौंड का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय सोनुवा निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में निर्धारित मुख्यालय में दोनों सहायक शिक्षकों को बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से इस आशय का पत्र शनिवार को जारी होते ही सहायक शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक निरजा कुजूर ने बताया कि दोनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई विद्यालय में अनियमित रूप से अनुपस्थित रहने, विभागीय नियमों का अनुपालन नहीं करने एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में की गयी है.

सहायक शिक्षक सिंहदेव ट्रेन में बैठकर बना रहे थे हाजिरी

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से टोंटो प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाईहातु के सहायक शिक्षक सिंहदेव हेंब्रम की विद्यालय उपस्थिति की जांच में पाया गया कि उन्होंने जून माह में छह जून को हेंब्रम ने ओडिशा के बेलपहाड़ी में ट्रेन से यात्रा के दौरान उपस्थिति बनाई. 7 जून को उन्होंने उत्तर प्रदेश के सलायें खेरगढ़ में ट्रेन से यात्रा के दौरान उपस्थिति बनायी. 9 जून को छत्तीसगढ़ के खरसिया ट्रेन यात्रा के दौरान उपस्थिति बनायी. जांच में यह भी पाया गया कि जून व जुलाई माह में सिंहदेव हेंब्रम ने विद्यालय कार्य अवधि के समय अधिकांश दिनों में चाईबासा में रहकर बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाई है.

विद्यालय छोड़कर चाईबासा व झींकपानी में फांकी मारते देवकांत

मंझारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उकुमदकम के सहायक शिक्षक देवकांत गौंड की अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच करने पर पाया गया कि उन्होंने अप्रैल 2022 से जुलाई 2022 तक विद्यालय में न रहकर चाईबासा व झींकपानी के साथ-साथ सड़क मार्ग से ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति बनायी थी. इसके अलावा उन्होंने विद्यालय से गायब रहकर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति बनायी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version