Chaibasa:- भारत के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर, भारतीय जनता पार्टी-खूंटपानी मंडल के कार्यकर्ताओं ने विजय उत्सव पांडराशाली चौक में जुलूस निकाला,पटाखे फोड़ते और लड्डू आम जनता को बांटकर जश्न मनाया. इस अवसर पर खरसावां विधानसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि हम आदिवासी समुदाय के लोंगों के लिए आज गौरव का दिवस है, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की जीत हम आदिवासीओं की जीत है. एनडीए के सभी घटक दलों और देश के उन सभी पार्टियों और सांसदों, विधायकों को भारतीय जनता पार्टी के ओर से श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने पर हम सभी आभार प्रगट करते हैं. विजय उत्सव में मंडल प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, जिला उपाध्यक्ष सिदेश्वर बानरा,मंडल अध्य्क्ष सुदामा हायबुरु, महामंत्री सोनाराम कुम्हार,खरसावां जिला के पूर्व जिलाद्य्क्ष रामनाथ माहतो, जिला परिसद सदस्य मझगाँव लंकेश्वर तामसोय, सानो गोप,शुभाष पड़या, मंगता गोप, झंडा हायबुरु, गोला हेम्ब्रम, मानसिंह तिउ, कोकिल केसरी, नारायण बानरा, बिंदर दोराय के साथ कई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version