Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला में आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस और प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए अमानवीय आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया गया. जिसमें धर्म के आधार पर 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी. इस वीभत्स घटना से सम्पूर्ण देश में गहरा आक्रोश व्याप्त है.
उक्त घटना के आलोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देश के तहत देश में वैध अथवा अवैध रूप से निवास कर रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. इसके अनुपालन में आज जिला अध्यक्ष श्री संजय पांडे (संजू) के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता प्रातः 11:30 बजे रूंगटा गार्डन चौक पर एकत्रित हुए और वहाँ से “पाकिस्तान भारत छोड़ो”, “भारत माता की जय” जैसे नारों के साथ जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। वहाँ उपायुक्त को पाकिस्तानियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें देश से निष्कासित करने हेतु एक मांग पत्र सौंपा गया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों ने अवैध रूप से सुरक्षित पनाहगाह बना लिए हैं और राज्य सरकार इस पर मौन है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे की निर्धारित समय सीमा समाप्त हो चुकी है, अतः अब तत्काल कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है.
पूर्व मंत्री बड़कुंबर गगराई ने कहा कि राज्य में विदेशी नागरिकों की उपस्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा है. भाजपा नेता जेबी तुबिद ए ने भी इस विषय पर प्रशासन की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए कहा कि झारखंड को विदेशी घुसपैठियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील की कि गृह मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें भारत से तत्काल निष्कासित किया जाए. यह जनभावनाओं और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा विषय है, जिस पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुचरण नायक, गीता बालमुचू, सतीश पुरी, प्रताप कटियार महतो, शंभू हाजरा, इस्माइल सिंह दास, मुकेश सिंह( लल्लू) , पवन शर्मा, जय किशन बिरुली, हेमंती विश्वकर्मा, चंद्र मोहन तिऊ, रंजन प्रसाद, जितेंद्र दास, अक्षय खत्री, राजेश पोद्दार, मणिकांत पोद्दार, अंगद साहू, द्वारिका शर्मा, बिरजू रजक, दुनिया कुमार, संजीव बेहरा, सरना बोयपाई, इत्यादि सैकड़ो के संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.