Chaibasa :- कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 के विरोध में चल रहे राज्यव्यापी आंदोलन के क्रम में फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 8 फरवरी को राज्यस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, थोक खाद्यान संघ एवं पश्चिमी सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सयुंक्त तत्वाधान में झारखण्ड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला स्थानीय पोस्टऑफिस चौक में दहन किया गया. यदि उक्त विधयेक को तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं किया गया तो आगामी 15 फरवरी से सम्पूर्ण राज्य में खाद्यान व्यवसायी, कृषि उपज से सम्बंधित उद्योगों एवं कृषि उपज से सम्बंधित सभी प्रतिष्ठानों का बंद आह्वान किया गया है.

 

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी विदित हो की मार्च 2022 में सम्पूर्ण राज्य में अत्यधिक विरोध के उपरांत उक्त विधेयक को स्थगित किया गया था. अपितु गुपचुप तरीके से विधानसभा सत्र के आखरी दिन के अंतिम पहर में इस विधेयक को पारित कर महामहिम राजयपाल से स्वीकृत करवा लिया गया. उक्त काले कानून का सीधा असर झारखण्ड राज्य की तीन करोड़ साठ लाख जनता पर पड़ेगा, महंगाई बढ़ेगी, भ्रष्टाचार चरम पर होगा एवं अफसरशाही की. जिस दौर को हम पीछे छोड़ आये थे वह पुनः जागृत हो जायेगा और इसका सीधा लाभ पड़ोसी राज्यों के व्यवसाइयों को प्राप्त होगा. क्यूंकि पड़ोसी राज्यों क्रमश ओड़िशा पश्चिम बंगाल बिहार एवं छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ऐसे किसी कर का प्रावधान नहीं है. कृषको की आड़ में झारखड सरकार द्वारा आम जनता को लूटने का कुप्रयास किया जा रहा है. जो झारखण्ड की भोली भली जनता को मान्य नहीं है.

 

पुतला दहन कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, निवर्तमान अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश केडिया, महासचिव पंकज भालोतिया सह सचिव छोटेलाल तामसोय, छोटे लाल गुप्ता, राधा मोहन बनर्जी, अमित ठाकुर, गौरव मुधरा, अमर मिश्रा, सर्वेश प्रसाद, कमल लाठ, सचिन अग्रवाल, अमित रुंगटा, अवधेश प्रसाद, सुजीत गिरी, चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव संजय चौबे, सयुंक्त सचिव दुर्गेश खत्री, कोषाध्यक्ष आदित्य विक्रम सारदा, पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, बिनोद कुमार दाहिमा, पवन कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य गौतम राठोड, विवेक सिन्हा, प्रताप कटियार, गोविंदा खेतान, साकेत गोयल, मृणाल सराफ, सदस्य पंकज चिरानिया, पिंटू अग्रवाल, सिद्ध गोपाल, गोयल, अश्विनी साव, सचिन अग्रवाल, अजय केडिया, नरेश अग्रवाल, बिमान कुमार पाल, पूर्ण चंद्र चौधरी, महेंद्र विजयवर्गीय, सागर विजयवर्गीय, अतुल अग्रवाल, दीपक प्रसाद, मनोज प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, मुकेश अग्रवाल, अनीस अग्रवाल, वेदांत अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, बाबूलाल विजयवर्गीय, शंकर गुप्ता एवं शहर के अन्य व्यवसायी बंधू उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version